वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत का कोच बना झरना, छत से टपकता रहा पानी, नहीं मिली रेलवे से मदद

 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत का कोच बना झरना, छत से टपकता रहा पानी, नहीं मिली रेलवे से मदद

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सी-7 कोच अचानक 'झरना' बन गया। कोच की छत से लगातार पानी टपकता रहा, वहीं एसी ने भी काम करना बंद कर दिया। गर्मी और गीली सीटों के बीच यात्रियों को दिल्ली तक का सफर किसी सजा की तरह काटना पड़ा।  यात्री दर्शील मिश्रा के द्वारा एक्स पर डाले गए वीडियो में C-7 कोच में पानी झरने की तरह सीट नंबर 76 पर गिरता दिख रहा है। 

 यात्रियों ने इसकी शिकायत रेल मदद पर भी की पर कोई मदद नहीं मिली और नई दिल्ली तक उन्हें ऐसे ही सफर करना पड़ा। यात्रियों ने कहा भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन में लगातार खामियां देखने को मिल रही है। अक्सर एसी की खराबी की शिकायतें आने के बावजूद इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो सरकार का फेलियोर है।

यात्री दर्शील मिश्रा ने बताया- ट्रेन संख्या 22415 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे वाराणसी से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान बारिश हो रही थी। प्रयागराज पहुंचने पर बारिश तेज हो गई और C-7 बोगी की सीट नंबर 76 के ऊपर छत से पानी अंदर आने लगा। और अचानक से कूलिंग भी कम हो गई।

साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी सूचना रेल कर्मियों को दी तो उन्होंने अगले स्टॉप पर उसे ठीक करने को कहा; पर तब तक पानी झरने की तरह अंदर आने लगा था। इसपर रेलवे के एक्स हैंडल रेल मदद पर ट्वीट किया पर कोई सहायता नहीं मिली और ऐसी भी न के बराबर चलता रहा। उसी तरह हमें नई दिल्ली तक सफर करना पड़ा।

यात्री सुरेश चौहान ने कहा- सेमी हाई स्पीड ट्रेन सिर्फ नाम को है। बाकी आये दिन एसी खराब होना। इंजन फेल होना। लाइट बंद हो जाना। वंदे भारत एक्सप्रेस का यही हाल है। आज तो स्थिति और बदतर हो गई जब रोडवेज बस की तरह छत से पानी आने लगा। सोमवार की सुबह वाराणसी से रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन का यह वीडियो बताया गया है।