वाराणसी- गाजीपुर हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक की भिड़ंत, चालक घायल

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी -गाजीपुर हाईवे पर बुधवार की रात डेढ़ बजे एक बनकट गांव के समीप एक गिट्टी लदा ट्रक खराब होने के कारण खड़ा किया गया था। इस दौरान वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक की पीछे से टकट्टर हो गई। इस हादसे में चालक सतीश राजभर (24) ट्रक में बुरी तरह फंस गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रक चालक को बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रकों को हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू कराया।