UP Assembly Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य ने 14 जनवरी को सपा में शामिल होने का किया एलान
(रणभेरी): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। मेरे पास किसी छोटे या बड़े राजनेता का फोन नहीं आया है। अगर वे समय पर सतर्क होते और सार्वजनिक मुद्दों पर काम करते, तो भाजपा को इसका सामना नहीं करना पड़ता। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ''बीजेपी के जिस नेता ने मुझसे बातचीत की उनसे मैंने ससम्मान बातचीत की। मैंने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बंसल (सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री संगठन) से बात की। '' उन्होंने कहा, ''मेरी नाराजगी स्वाभाविक है, पार्टी के उपेक्षात्मक रवैये के कारण यह निर्णय लेना पड़ा है और मुझे इसका दुख नहीं है। नाराजगी की वजह जहां बतानी थी, बता दिया.''
स्वामी के इस्तीफे पर यूपी चुनाव में भाजपा की संभावना पर कैबिनेट मंत्री व राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि कमल तो कमल है, उसे खिलना ही होता है। स्वामी प्रसाद के इस्तीफे पर कटाक्ष करते हुए सिद्धार्थनाथ ने मंगलवार को ट्वीट किया कि लोग भूल जाते हैं कि 2017 व 2019 में एक बड़ी पार्टी और एक बड़े नेता ने भी समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया था, लेकिन कमल खिला। स्वामी प्रसाद मौर्य पहले भी कई पार्टियों की यात्रा कर चुके हैं।











