वाराणसी में दर्दनाक हादसा: पिता-बेटे और बहू करंट की चपेट में आने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी में दर्दनाक हादसा: पिता-बेटे और बहू करंट की चपेट में आने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में मंगलवार सुबह कैंट थाने के अर्दली बाजार चौकी अंतर्गत भोजूबीर सब्जी मंडी के पास एक घर में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक- एक कर तीन लोगों की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, प्रीति जायसवाल (28) नहाने के बाद लोहे की तार से बने हेंगर पर कपड़ा फैलाने गई थी। इस बीच वाटर पंप (टुल्लू) का तार कहीं से लोहे के हेंगर के संपर्क में आ गया। अचानक बिजली का झटका लगने से प्रीति छटपटाने लगी। यह देख पति सोनू जायसवाल (30) भी पहुंचा। 

पत्नी को बचाने के चक्कर में सोनू भी करंट की चपेट मे आ गया। सोनू के पिता राजेंद्र जायसवाल (65) ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सोनू और प्रीति की दो छोटी बेटियां शिवांगी (09) कक्षा एक में पढ़ती है, जो घटना के समय स्कूल में थी। दूसरी बेटी नैंसी (04) हैं। मौके पर चौकी प्रभारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।  पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। तीनों को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

तीन लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। पड़ोसियों की भीड़ जुटी है। मृतक सोनू जायसवाल और प्रीति जायसवाल की बेटियां बिलख रही हैं। बूढ़ी दादी दुर्गा देवी भी बेटे-पोते और बहू की मौत पर बिलख रही हैं। कभी बेटे तो कभी पोते और बहू का नाम लेकर रोने लगती हैं तो कभी बच्चों को सीने से लगाकर सांत्वना देते नजर आती हैं। घर में तीन शव देखकर बेहोश हो गईं, जिन्हें पड़ोसी ने पानी की छींटे मारकर होश में लाया।

सोनू की दो मासूम बच्चियां शिवांगी (6) क्लास-2 और नैंसी (4) एलकेजी की छात्रा है। सोनू सुबह 8.30 बजे दोनों बेटियों को छोड़ने के लिए स्कूल गया था। उन्हें लेने के लिए 12 बजे आने का वादा करके आया था। घटना के बाद पड़ोसी दोनों को स्कूल से लेकर घर आए। घर आने पर मां-पिता को देखकर दोनों उन्हें जगाने लगे।

छोटी बेटी नैन्सी ने कहा- मम्मी आप सो रही हो। दूध लाओ, हम और दीदी आ गए। बेटियों को मां-पिता को जगाता देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखों में आंसू छलक आए। रिश्तेदार दोनों को लेकर बाहर चले गए और उन्हें समझाने का प्रयास करने लगे।