अवैध वसूली को लेकर किन्नरों के दो गुटों में हुई मारपीट, न्यूड किन्नरों ने आधी रात हाईवे पर हंगामा

अवैध वसूली को लेकर किन्नरों के दो गुटों में हुई मारपीट, न्यूड किन्नरों ने आधी रात हाईवे पर हंगामा

वाराणसी (रणभेरी): अलीगढ़ में नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। सूली को लेकर किन्नर के दो गुट आपस में भीड़ गए। देखते-देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। हद तो तब हो गई जब किन्नरों ने नग्न होकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान मारपीट भी जमकर हुई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस भी दोनों गुटों को समझाने का प्रयास करती रही। लेकिन किन्नर पुलिस की भी नहीं सुन रहे थे। कड़ी मशक्कत के बाद अफसरों ने किन्नरों को शांत कराया। घटना बन्ना देवी थाना क्षेत्र का है। किन्नरों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे 2 किलोमीटर तक जाम लग गया। 

पुलिस के मुताबिक, मालगोदाम और मसूदाबाद बस स्टैंड के आसपास आने वाली रोडवेज बसों में रुपए वसूली को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। एक पक्ष ने आरोप लगाया- दूसरे पक्ष के लोग उनके क्षेत्र में आकर बसों से रुपए मांगने का काम करते हैं। वे कई बार उन्हें मना कर चुके हैं। गुरुवार देर रात को जब उन्होंने बसों में रुपए मांगने से दूसरे पक्ष को रोका, तो हंगामा करने लगे। मारपीट पर उतार आए। इसी बात को लेकर पहले कहासुनी और फिर जमकर विवाद और हंगामा हुआ। किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया गया।

हंगामे के दौरान एक पक्ष ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष में शामिल किन्नर फर्जी हैं। वे पुरुष हैं और फर्जी तरीके से किन्नर बनकर लोगों से जबरन वसूली करते हैं। यह बात सुनकर दूसरे पक्ष के किन्नरों ने अपने कपड़े उतार दिए। किन्नरों का नग्न प्रदर्शन देखकर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में विवाद हुआ था। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। अगर किसी पक्ष से लिखित तहरीर मिलती है, तो मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।