होटल टाउन हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस छापे में 2 रशियन युवतियां खिड़की से भागीं

होटल टाउन हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस छापे में 2 रशियन युवतियां खिड़की से भागीं

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित होटल टाउन हाउस में बुधवार दोपहर पुलिस ने छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। कार्रवाई के दौरान दो रशियन युवतियों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, लेकिन पुलिस के दरवाजा तोड़ने से पहले ही वे खिड़की से फरार हो गईं।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार भारतीय युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, साथ ही एक होटल मैनेजर को हिरासत में लिया गया है। दूसरा मैनेजर मौके से पीछे के दरवाजे से भाग निकला। पुलिस फिलहाल फरार रशियन युवतियों की तलाश में जुटी है।

फ्रेंचाइजी होटल में चल रहा था रैकेट

जानकारी के अनुसार, वाराणसी निवासी पीयूष जायसवाल ने शहर में OYO की चार फ्रेंचाइजी ले रखी हैं, जिनमें टाउन हाउस होटल भी शामिल है। होटल का संचालन उमेश यादव नामक व्यक्ति कर रहा था। पुलिस के पहुंचने पर उसे भनक लगते ही वह मौके से फरार हो गया।

होटल के अलग-अलग कमरों में की गई तलाशी में पुलिस को कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। पकड़ी गई युवतियों ने पूछताछ में बताया कि होटल में दो रशियन महिलाएं भी ठहरी हुई हैं, जो इसी नेटवर्क से जुड़ी हैं।

खिड़की से गायब हुईं रशियन युवतियां

जब पुलिस उनके कमरे में पहुंची, तो रशियन युवतियों ने खुद को अंदर से बंद कर लिया। पुलिस ने काफी देर तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजे का लॉक तोड़ा गया। अंदर पहुंचने पर कमरा खाली मिला और खिड़की खुली थी। पुलिस को शक है कि दोनों रशियन खिड़की के रास्ते भाग निकलीं।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने कमरों से फिंगरप्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। रशियन युवतियों के कमरे से मिले निशानों के आधार पर उनकी पहचान और वीज़ा अवधि की जानकारी निकाली जाएगी।

कोलकाता और दिल्ली की युवतियां शामिल

पकड़ी गई चार युवतियों में तीन कोलकाता और एक दिल्ली की रहने वाली बताई गई हैं। दिल्ली की युवती कॉल सेंटर में कार्यरत, जबकि बंगाली युवतियां अपने फैमिली बिजनेस से जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि वे एजेंट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग पर वाराणसी भेजी जाती हैं, जहां होटल का प्रबंधन रहने और आने-जाने का इंतज़ाम करता है। युवतियों ने खुलासा किया कि वे कल ही कोलकाता से वाराणसी आई थीं और देव दीपावली तक रुकने वाली थीं। उन्होंने बताया कि कुछ विदेशी युवतियां 2 नवंबर को आने वाली थीं।

‘ऑन डिमांड’ मंगाई जाती थीं युवतियां

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, होटल में लंबे समय से ऑन डिमांड सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ग्राहक शामिल थे। ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग कर 70% भुगतान एडवांस में करते थे।

पुलिस कार्रवाई जारी

डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो विदेशी मूल की महिलाएं होटल में मौजूद थीं, जो पीछे की खिड़की से भाग निकलीं। उनके भागने की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है और जांच जारी है। पुलिस ने होटल संचालक और मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। होटल को सील करने की कार्रवाई की जा रही है।