वाराणसी में किशोरी अपहरण का सनसनीखेज मामला, दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र के कृष्णदत्तपुर गाँव से एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। दो दिन पहले घर से अचानक लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप दो युवकों अमन और नितिन पर लगा है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किशोरी के लापता होने पर जब उन्होंने आरोपियों के घर संपर्क किया, तो परिवार ने किसी भी जानकारी देने से इनकार कर दिया और धमकी भरे लहजे में जवाब दिया। परिजन आरोपियों को दबंग और इलाके में पहले भी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त बताते हैं।
इस गंभीर घटना के चलते राजातालाब पुलिस ने अपहरण और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि किशोरी नाबालिग होने के कारण मामले को अत्यंत संवेदनशील माना जा रहा है। पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस सनसनीखेज मामले ने स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है। अब सबकी नजरें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं, ताकि किशोरी को सुरक्षित घर लौटाया जा सके और अपराधियों को कानून के कठघरे में लाया जा सके।











