सेना के शौर्य का वंदन...अभिनंदन

वाराणसी (रणभेरी सं.)। वाराणसी जिले में मॉक ड्रिल हो रही है। बुधवार की सुबह छह बजे से पुलिस लाइन से मॉक ड्रिल शुरू हुई। इसके बाद शहर के प्रमुख चौराहे, घाट, बरेका, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और सभी ग्राम पंचायतों और विद्यालयों में मॉक ड्रिल कराई जा रही है। काशी विश्वनाथ धाम में भी किसी भी आपात स्थिति ने निपटने के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया गया। सायरन बजते ही क्या करना है, इसे लेकर सतर्क किया गया। मॉक ड्रिल किसी भी युद्ध/हवाई हमले की स्थिति से जानमाल की सुरक्षा एवं बचाव को लेकर तैयारी का हिस्सा है। इसमें पांच हजार से अधिक लोगों की टीम और वॉलेंटियर हिस्सा लेंगे। इससे पहले मंगलवार को ही डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में मॉकड्रिल को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें बीएलडब्ल्यू, एयरपोर्ट अथॉरिटी, सेना, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, राजस्व, नगर निगम, नागरिक सुरक्षा, चिकित्सा, पुलिस, शिक्षा विभाग, अग्निशमन समेत अन्य विभागों के अफसर शामिल रहे। डीएम ने कहा कि युद्ध/हवाई हमला या किसी भी आपात स्थिति के दौरान नागरिकों के जानमाल की रक्षा और बचाव को लेकर बुधवार को विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। जिले के सभी स्कूलों एवं कॉलेज सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को हवाई हमले से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सुबह नागरिक सुरक्षा की ओर से आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। युद्ध/हवाई हमले की स्थिति में बजने वाले सायरन और ब्लैक आउट के विषय में लोगों को बेहतर रूप से प्रशिक्षित किए जाने का निर्देश दिया गया है। युद्ध के दौरान हमलों से बचने के लिए पूरे जिले में मॉक ड्रिल हो रही है, जिसमें सायरन बजने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है। पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल के तहत आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने लोगों को जागरूक किया। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजने पर क्या करना है, उसको भी समझाया गया। मैदान में दो हथगोला भी छोड़ा गया। इसके बाद घायलों को कैसे राहत पहुंचाना है उसका भी डेमो किया गया। यूपी कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने मॉक ड्रिल के दौरान आपात स्थिति से निपटने का तरीका जाना।
भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे से गूंज उठी काशी
वाराणसी (रणभेरी सं.)। आधी रात को जब देश के लोग सो रहे थे, उस समय भारतीय सेना आॅपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकवादियों के कैंप पर स्ट्राइक कर नौ आतंकियों के अड्डे को मिट्टी में मिलाने का काम किया गया। पहलगाम में आतंकी हमले में भारतीय महिलाओं का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों के लिए भारत का सिंदूर भारी पड़ गया। आॅपरेशन सिंदूर की जानकारी होते ही काशी में जश्न का माहौल हो गया। लोग भारत माता का जयकारा लगाते हुए पटाखे फोड़ने लगे। साथ ही गुलाल उड़ाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। सुबह- सुबह सामाजिक कार्यकर्ता विशाल भारत संस्थान के मुख्यालय सुभाष भवन में जुट गए। इस दौरान बैंड बाजे के साथ तिरंगा लहराया गया। लोगों ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए जयकारे लगाए। भारतीय सेना जिंदाबाद, पीएम नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, अजित डोवाल जिंदाबाद के नारे से काशी गूंज उठी। लोगों ने पाकिस्तान पर ये हमला तो अभी झांकी है, लाहौर करांची बाकी है के नारे भी लगाए। महिलाओं ने भी पटाखा जलाकर खुशी जाहिर किया। खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। धर्म पूछकर गोली मारी थी। भारतीय सेना ने आतंकियों से बिना धर्म पूछे उनके अड्डो को मिट्टी में मिला दिया। लश्कर, जैश, हिजबुल जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालय उड़ा दिए गए। आतंक की फैक्ट्री पर हमला किया गया। लेकिन यह विराम नहीं है। इस बार पीओके की वापसी कराना है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नजमा परवीन ने कहा कि पाकिस्तान को हमारी सेना ने अपने शौर्य का परिचय दिया है। अभी हमला और बदला बाकी है। करांची और लाहौर पर तिरंगा फहरेगा।
ये भारत के प्रचण्ड बदले का सिंदूरी रंग है : डॉ. अवधेश सिंह
वाराणसी (रणभेरी सं.)। सिंदूर उजाड़ने वालोँ के खिलाफ आपरेशन सिंदूर में पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों का उपयोग किया गया। इन विमानों ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, कोटली, सियालकोट और मुरिदके स्थित ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की। भारतीय वायुसेना ने मरकज-ए-तैयबा और जैश जैसे आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। पिण्डरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद कहा था कि कल्पना से परे सजा मिलेगी और आज सेना ने कर दिखाया है। निर्दोष लोगों का अभी ये छोटा बदला है अभी बड़ा हमला सुरु होने वाला है। सभी माताओं और बहनों के सिंदूर का हिसाब मिल गया है। पिण्डरा विधायक ने भारतीय सेना ने हमेशा देश का मान रखा है हर भारतीय का सीना एक बार फिर गर्व से चौड़ा कर दिया है। देश की पूरी जनता को भारतीय सेना पर गर्व और नाज है जिन्होंने अपनी बहनों के सिंदूर का बदला ले लिया
महिलाओं ने हनुमान जी को अर्पित किया सिंदूर
वाराणसी (रणभेरी सं.)। भारतीय सेना द्वारा आॅपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के आतंकवादी कैंपों को नष्ट किए जाने की खुशी में बुधवार को काशी में जगह-जगह खुशियां मनाई गयी। नगवां स्थित बड़े हनुमान मंदिर में भी ट्रस्ट श्री जगन्नाथ मन्दिर की महिला सदस्यों द्वारा हनुमान जी को सिंदूर अर्पित किया गया। ज्ञानती त्रिपाठी के संयोजन में अन्नपूर्णा त्रिपाठी, रचिता त्रिपाठी, सारिका त्रिपाठी, शकुंतला त्रिपाठी, सीता त्रिपाठी सहित उपस्थित महिलाओं नें हनुमान जी को सिंदूर अर्पित मंदिर के प्रधान पुजारी के माध्यम से किया गया। महिलाओं द्वारा अर्पित सिंदूर को लेकर मंदिर के प्रधान पुजारी नें हनुमान जी के शरीर में लेपन कर उनसे सेना को बल प्रदान करने की कामना की गयी। इस अवसर पर ज्ञानती त्रिपाठी ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों नें अनेक पर्यटक महिलाओं के पतियों को मारकर उनका सिंदूर उजाड़ दिया था, जिसका बदला आज सेना ने आॅपरेशन सिन्दूर चलाकर ले लिया है। असि स्थित से जगन्नाथ मंदिर में लोकनाथ मंदिर में महिलाओं मां भगवती एवं हनुमान जी को सिंदूर अर्पित कर सेना शक्ति प्रदान करने की देवी देवताओं से कामना की। इस अवसर पर समाजसेविका साधना यादव व चिंतामणि वर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने सर्वप्रथम मां भगवती को सिंदूर चढ़ाया उसके बाद हनुमान जी को भी पुजारी जी के माध्यम से सिंदूर अर्पित की। इस अवसर पर साधना यादव ने कहा कि आज आॅपरेशन सिंदूर चलाकर सरकार ने पहलगाम जिन महिलाओं का सिंदूर उजड़ा था। उसका बदला सेना के जवानों ने आपरेशन सिंदूर के माध्यम से ले लिया।
देश की सेना को काशी के संतों ने दिया आशीर्वाद
वाराणसी (रणभेरी सं.)। पहलगाम में आतंकी हमले के प्रति उत्तर भारतीय सेना द्वारा किए जाने पर अखिल भारतीय संत समिति और गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने भारतीय सेना को आशीर्वाद दिया। संत समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों का समर्थन किया है। संत समाज ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे हर परिस्थिति में भारत सरकार के साथ खड़े हैं। राष्ट्र और धर्म के लिए हम अपना कर्म कभी पीछे नहीं हटा सकते हैं। स्वामी ने कहा कि 1971 के बाद पहली बार भारतीय सेना, वायुसेना ने संयुक्त अभियान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। 1971 में हुए बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में संयुक्त रूप से काम किया है। राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा - पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने और मुक्त बांग्लादेशी सरकार स्थापित करने के लिए भारत का सैन्य अभियान पहले बंदरगाह शहर खुलना और चिटगांव में शुरू हुआ, जो अंत में भारतीय जांबाजों के पराक्रम के सामने 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों के सरेंडर के साथ समाप्त हुआ। भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद जिस तरह की सैन्य कार्रवाई कर, पाकिस्तान की सरजमीं पर दहशतगर्दों के ठिकानों को तबाह किया है। इससे थल सेना, नौसेना और वायुसेना की 54 साल पुरानी संयुक्त सैन्य कार्रवाई की यादें ताजा हो गईं हैं।
अभी हाथों की मेंहदी और हल्दी का भी पूरा हिसाब चुकता करेगी हमारी सेना : अनिल जैन
वाराणसी (रणभेरी सं.)। आतंकवाद पूरी दुनियां के लिए आज सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है, मानव समाज, सभ्यता, संस्कृति एवं शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए। ये विचार व्यक्त किया है संकल्प संस्था के प्रणेता अनिल जैन ने। उन्होंने बताया कि मोदी जी ने आतंकवाद की पाकिस्तानी फसल को समूल नष्ट करने का फैसला कर लिया है। पाकिस्तानी आतंकियों ने जो घृणित हमला पहलगाम में किया था कल रात उस पर सीधी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान की सर जमीं पर पल रहे आतंकी और उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। भारत विगत 77 वर्षों से पाकिस्तान परस्त आतंकी हरकतों से ग्रसित है। कल रात जो सैन्य कार्यवाही हुई है यह महज एक ट्रेलर है। पाकिस्तान को अब इसकी पूरी कीमत चुकानी ही होगी। मोदी सरकार अपने किए वादों के अनुसार जो कदम उठा रही है, पूरा देश उनके साथ खड़ा है। अनिल जैन ने कहा कि इस सैन्य कार्यवाही से उन 26 निरीह पर्यटकों को जो पहलगाम में मारे गए है, उनके परिवारों को कुछ राहत तो मिली ही होगी। पूरा देश और आतंक से ग्रसित पूरे विश्व को भी भारत से ऐसी की कड़ी करवाई की विश्वास था जिसे मोदी ने पूरा किया। पर ये सिर्फ एक शुरूआती सैन्य कार्यवाही है, अभी आगे और भी बेहद कड़े कदम उठाए जाएंगे मोदी सरकार द्वारा ये भी तय है। अनिल जैन ने कहा कि आज संकल्प संस्था का पूरा परिवार भारत और हमारे जाबांज सैनिकों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके साथ खड़ा है। सिंदूर हमारी मां, बहन और बेटियां के मांग को सजाती है। पाकिस्तानी आतंकियों ने जिन भारतीय मांओं और बेटियों के मांग को उजाड़ा है, मोदी सरकार अब इसका पूरा प्रतिशोध लेकर पाकिस्तानी आतंकियों को समूल नष्ट कर के ही दम लगी, ये अब तय नजर आता है। पूरा देश आज सरकार और सेना को पूरा समर्थन दे रही है।
काशी में विश्वनाथ मंदिर के अंदर-बाहर 600 जवान तैनात
भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास फोर्स बढ़ा दी गई है। अभी वाराणसी में मॉक ड्रिल चल रही है। सुबह 6 बजे पुलिस लाइन में लोगों को एयर अटैक से बचने की ट्रेनिंग दी गई। हमले के बाद सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया। आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जाए, इसकी भी सिविलियंस को ट्रेनिंग दी गई। मॉक ड्रिल के दौरान भगदड़ का सीन क्रिएट किया गया। एनडीआरएफ टीम को बताया गया कि पांडेयपुर इलाके में भगदड़ मच गई है। कई लोग घायल हो गए हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जवान घायलों को घटनास्थल से बाहर निकालकर मेडिकल पोस्ट पर लाते हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस से डीडीयू अस्पताल ले जाया जाता है। यूपी में रेड अलर्ट घोषित होने के बाद वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंदिर की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवानों को भी बुलाया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब 600 जवान मंदिर के अंदर और बाहर तैनात किए गए हैं।
एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, पटाखे फोड़े
वाराणसी (रणभेरी सं.)। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को मिट्टी में मिलाया है। भारतीय सेना ने देर रात पाकिस्तान में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारत के मुंहतोड़ जवाब देने की खुशी में वाराणसी में जश्न का माहौल है। सुबह से ही शहर के हर चौराहों पर इसी की चर्चा चल रही है लोग एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं और खुशी जाता रहे। सड़क पर लोगों ने दिन में ही आतिशबाजी की। बीजेपी के शरद पाण्डेय ने कहा - हम सभी भारतवासी आज जश्न मना रहे हैं हमारी सेवा ने एयर स्ट्राइक किया है। उन्होंने कहा कि आज हर एक देशवासी एक दूसरे को मिठाई खिला रहा है। हम देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद प्रकट कर रहे हैं जिस तरह से उन्होंने भारतीय सेवा के साथ बैठक करके मजबूत रणनीति बनाकर पाकिस्तान को जवाब दिया है इसको लेकर हम सभी भारतवासी काफी प्रसन्न है। जश्न में महिलाएं भी शामिल हुई। श्वेता पाण्डेय ने कहा कि हमें गर्व है कि देश ने आतंकवादी घटना का बदला लिया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आतंकवाद का जड़ से खात्मा हो। उन्होंने कहा देश की सेना ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया है। इससे पाकिस्तान की आने वाली सात पीढ़ियां याद रखेंगी। वंदे मातरम् समिति के तत्वावधान में गीता मंदिर के पास एक भावपूर्ण राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के सदस्यों ने हाथों में तिरंगा लेकर "भारत माता की जय", "जय जवान", और जय हिंद जैसे गगनभेदी नारों व ढोल नगाड़े, पटाखे के साथ सिंदूर का तिलक लगाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया।