बनारस के आईपी विजया मॉल में खाने की गुणवत्ता पर सवाल, ग्राहक को परोसा गया बदबूदार समोसा
वाराणसी (रणभेरी): शहर में तेजी से फैल रहे मॉल कल्चर के बीच अब वहां परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित चर्चित आईपी विजया मॉल के एक फूड काउंटर पर ग्राहक को दुर्गंधयुक्त समोसा परोसे जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोगों में नाराज़गी देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार, मॉल में खरीदारी के दौरान एक ग्राहक ने 20 रुपये का समोसा लिया। जैसे ही उसने समोसे का पहला कौर खाया, उसमें से तेज बदबू आने लगी। समोसे की हालत देखकर ग्राहक ने तुरंत खाना छोड़ दिया और फूड काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों से इसकी शिकायत की।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि काउंटर पर मौजूद कर्मचारी अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे हैं। दुकानदारों का कहना था कि समोसे बाहर से सप्लाई होकर आते हैं और वे केवल बिक्री का काम करते हैं। हालांकि, खराब समोसे के बदले पैसे लौटाने की बात कही गई, लेकिन भोजन की गुणवत्ता को लेकर कोई जिम्मेदारी लेने से इंकार किया गया। इस दौरान ग्राहक और दुकानदार के बीच तीखी बहस भी हुई।
खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पीड़ित ग्राहक ने मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से की है। वायरल वीडियो के आधार पर विभाग ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित फूड आउटलेट के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मॉलों की निगरानी व्यवस्था पर सवाल
इस घटना के बाद बड़े मॉलों में संचालित फूड आउटलेट्स की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब नामी मॉलों में ऊंचे दाम वसूले जा रहे हैं, तब वहां इस तरह का खराब और सड़ा भोजन परोसा जाना सीधे तौर पर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। लोगों ने प्रशासन से मॉलों में नियमित जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।











