बीएचयू-वीसी के नाम से बना फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट
दर्जनों स्टूडेंट्स और शिक्षकों को गया मैसेज, विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी की चेतावनी
वाराणसी (रणभेरी) : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) प्रशासन के संज्ञान में यह मामला आया है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी के नाम का दुरुपयोग करते हुए फर्जी व्हाट्सऐप संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। इन संदेशों के माध्यम से लोगों को भ्रमित करने और संभावित रूप से धोखाधड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कुलपति या विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भेजे जाने वाले किसी भी आधिकारिक संदेश की पुष्टि संबंधित विभाग या आधिकारिक माध्यमों से ही की जानी चाहिए। प्रशासन ने यह भी कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को कुलपति के नाम से कोई संदिग्ध कॉल, संदेश या व्हाट्सऐप प्राप्त होता है, तो उस पर विश्वास न करें और न ही किसी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी या धनराशि साझा करें। ऐसे मामलों की सूचना तुरंत विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय या नजदीकी साइबर अपराध प्रकोष्ठ को दी जाए।











