वीडियो कॉल पर गर्लफ्रेंड से बात करते हुए कानपुर के छात्र ने असम में लगाई फांसी, प्रेम संबंध बना मौत की वजह

वीडियो कॉल पर गर्लफ्रेंड से बात करते हुए कानपुर के छात्र ने असम में लगाई फांसी, प्रेम संबंध बना मौत की वजह

(रणभेरी): कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के बंबुरिहा गांव निवासी 23 वर्षीय छात्र दीपू यादव ने असम के डिब्रूगढ़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 27 दिसंबर की शाम की बताई जा रही है। वह वहां सेना की तैयारी कर रहा था। सोमवार देर रात पोस्टमॉर्टम के बाद शव कानपुर लाया गया, जहां मंगलवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया।

परिजनों का आरोप है कि दीपू लंबे समय से प्रेम संबंध को लेकर मानसिक तनाव में था। बुआ ललिता देवी के अनुसार, दीपू का गांव के ही एक सेना के जवान की बेटी से पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। हाल के दिनों में लड़की उस पर शादी का दबाव बना रही थी और आत्महत्या व पुलिस केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। जब लड़की के घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने भी दीपू को धमकाना शुरू कर दिया। इसी मानसिक दबाव के चलते दीपू ने यह कदम उठाया।

दीपू यादव एक सप्ताह पहले ही 23 दिसंबर को गांव से असम गया था। वह सरसौल, कानपुर से बीएससी की पढ़ाई कर चुका था और करीब 10 महीने से डिब्रूगढ़ में रहकर सेना की तैयारी कर रहा था। साथ ही वह एक निजी कोचिंग में पढ़ाता भी था। परिवार में पिता राम सिंह यादव किसान हैं, मां मीरा यादव गृहिणी हैं। बड़ा भाई अस्मित सेना में कार्यरत है, जबकि छोटी बहन रेशू पढ़ाई कर रही है।

परिजनों के अनुसार, 27 दिसंबर को दीपू का फोन लगातार बंद आ रहा था। चचेरे भाई फूल सिंह ने बताया कि जब संपर्क नहीं हुआ तो दोस्तों को सूचना दी गई। दोस्त कमरे पर पहुंचे तो दीपू का शव पंखे से मफलर के सहारे लटका मिला। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।

दीपू के दोस्त शुभम साहू ने बताया कि वह पिछले सप्ताह गांव आया था और मानसिक रूप से काफी परेशान नजर आ रहा था। उसने बताया था कि गर्लफ्रेंड लगातार शादी का दबाव बना रही है, जिससे वह तनाव में है। 27 दिसंबर की शाम गर्लफ्रेंड की सहेली का वॉट्सऐप मैसेज आया कि दीपू कॉल रिसीव नहीं कर रहा, जिसके बाद घटनाक्रम सामने आया।

अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने महाराजपुर थाने में शिकायती पत्र देकर लड़की और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।