दालमंडी चौड़ीकरण: पांच जनवरी के बाद चलेगा ध्वस्तीकरण अभियान, पीडब्ल्यूडी ने की मुनादी
वाराणसी (रणभेरी) : दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। विभाग की ओर से पांच जनवरी के बाद ध्वस्तीकरण अभियान चलाने की योजना है। सोमवार को पुलिस बल के साथ पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इलाके में मुनादी कराकर भवन स्वामियों को अभियान की जानकारी दी।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार अब तक 40 से अधिक भवनों की रजिस्ट्री पूरी कराई जा चुकी है। चौक थाना परिसर में खोले गए पीडब्ल्यूडी के कैंप कार्यालय में प्रतिदिन 15 से 20 लोग अपनी शंकाओं के समाधान के लिए पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें रजिस्ट्री और मुआवजे से जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।
मुनादी के माध्यम से बताया गया कि जिन भवन स्वामियों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है और जिन्हें मुआवजा मिल चुका है, वे एक सप्ताह के भीतर अपने भवन खाली कर दें। तय समय के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिन भवन स्वामियों के नाम वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की सूची में शामिल हैं, उनसे चौक थाना परिसर स्थित कैंप कार्यालय में पहुंचकर रजिस्ट्री कराने की अपील की गई है।
इस बीच कुछ दुकानदारों ने कहा कि वे चौड़ीकरण अभियान के विरोध में नहीं हैं, लेकिन उनका कहना है कि उजड़ने के बाद पुनर्वास की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में पहल करने की मांग की है।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि पांच जनवरी से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करने की योजना है। मुनादी के जरिए लोगों को समय रहते सूचना दी जा रही है, ताकि वे आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर सकें।











