अब जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र सीधे व्हाट्सऐप पर, नगर निगम के चक्कर लगाने से छुटकारा
आगरा नगर निगम ने शुरू की प्रदेश में पहली डिजिटल सुविधा
(रणभेरी): सरकारी दस्तावेज़ों के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की झंझट अब खत्म! आगरा नगर निगम ने पूरे प्रदेश में पहली बार ऐसी सुविधा शुरू की है, जिसके तहत जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र सीधे नागरिकों के मोबाइल व्हाट्सऐप पर भेजे जाएंगे। अब प्रमाणपत्र जारी होने के बाद न तो निगम पहुंचने की जरूरत रहेगी और न ही ऑनलाइन पोर्टल में लॉगइन कर डाउनलोड करने की। यानी प्रक्रिया आवेदन से प्रमाणपत्र तक पूरी तरह डिजिटल — और वह भी सिर्फ मोबाइल पर।
अभी तक लोग https://www.annbdregistration.com/ पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन, सुधार, अस्पताल द्वारा जारी प्रमाणपत्र में नाम जुड़वाने जैसी सुविधाओं का लाभ तो लेते थे, लेकिन प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए या तो अकाउंट में जाकर डाउनलोड करना पड़ता था या नगर निगम कार्यालय पहुंचना पड़ता था। अब नई व्यवस्था लागू होने के बाद प्रमाणपत्र सीधे स्वचालित रूप से व्हाट्सऐप पर उपलब्ध होगा।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के अनुसार पोर्टल पर पहले नाम और पते में स्पेलिंग करेक्शन तथा जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने की सुविधा थी, लेकिन प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए लोगों को नगर निगम आना पड़ता था। व्हाट्सऐप सुविधा शुरू होने से लोगों को प्रतीक्षालयों और कार्यालयों की दौड़ से छुटकारा मिलेगा और नागरिकों को घर बैठे सेवा उपलब्ध होगी।
कदम दर कदम पूरी प्रक्रिया- कैसे मिलेगा प्रमाणपत्र
- सबसे पहले पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करें
- सिस्टम मोबाइल पर ओटीपी भेजेगा ओटीपी डालकर लॉगइन करें
- बच्चे या मृतक का विवरण नाम, लिंग, जन्मतिथि, स्थान, जोन आदि भरें
- माता–पिता का नाम, पता और आधार संख्या दर्ज करें
- आवेदन जमा होते ही आवेदन आईडी मिल जाएगी
- प्रमाणपत्र जारी होते ही सीधे व्हाट्सऐप पर प्राप्त होगा
जनता को त्वरित लाभ
- नगर निगम के चक्कर खत्म
- प्रमाणपत्र सुरक्षित व समय पर मोबाइल पर
- पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और डिजिटल
- कागज़ी औपचारिकताओं और प्रतीक्षा से मुक्ति
नई सेवा के शुरू होने के बाद आगरा नगर निगम डिजिटल नागरिक सेवाओं में प्रदेश में अग्रणी बन गया है और उम्मीद है कि इस मॉडल को जल्द अन्य नगर निगम भी अपनाएंगे।











