मुजफ्फरनगर: DAV कॉलेज में छात्र ने फीस विवाद के चलते आत्मदाह किया, हालत नाजुक
(रणभेरी): यूपी के मुजफ्फरनगर में DAV पीजी कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा ने शनिवार दोपहर अपने ही कैंपस में खुद को आग लगा ली। छात्र के परिजनों और साथियों के आरोप हैं कि प्रिंसिपल ने फीस जमा न होने के कारण उसे परीक्षा में बैठने से रोक दिया और परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उज्ज्वल ने क्लासरूम की ओर भागते हुए खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। छात्र को बचाने के लिए साथी छात्र दौड़े और बैग व पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान एक और छात्र भी झुलस गया।
अस्पताल में इलाज, स्थिति गंभीर
उज्ज्वल को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, फिर मेरठ और बाद में दिल्ली रेफर किया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, छात्र के शरीर के 70% से अधिक हिस्से झुलस चुके हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। छात्र ने एक लेटर में लिखा कि प्रिंसिपल प्रदीप कुमार ने उसे छात्रों के सामने अपमानित किया, गालियां दीं, बाल खींचे और पीटा। उन्होंने पुलिस बुलाकर उसकी आवाज दबाने की कोशिश की। उज्ज्वल ने लिखा कि उन्होंने सिर्फ गरीब छात्रों के लिए आवाज उठाई थी, लेकिन इसका बदला उन्हें इस तरह भुगतना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शी छात्रों के अनुसार, गुरुवार को प्रिंसिपल और कुछ पुलिसकर्मियों ने छात्र की पिटाई की। शनिवार सुबह छात्र ने टीचर के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की। शिक्षक घटना के समय दूर भाग गए।
प्रिंसिपल का बयान
प्रिंसिपल प्रदीप कुमार ने बताया कि किसी छात्र को फीस न जमा करने पर परीक्षा में बैठाने से मना किया गया था। उन्होंने मारपीट की बात से इनकार किया और कहा कि “अगर कोई आत्महत्या करता है तो कर ले।” कॉलेज स्टाफ ने बताया कि उज्ज्वल पिछले साल और इस साल भी फीस जमा नहीं कर पाया था। छात्र की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उसके पिता हरेंद्र खेती-बाड़ी करके परिवार चलाते हैं इस घटना ने छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश पैदा कर दिया है। कॉलेज गेट पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।











