वाराणसी में अक्षय तृतीया पर 125 जोड़ों का सामूहिक विवाह, संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे कन्यादान

 वाराणसी में अक्षय तृतीया पर 125 जोड़ों का सामूहिक विवाह, संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे कन्यादान

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में अक्षय तृतीया के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में 125 बेटियों का कन्यादान किया जाएगा। मोहन भागवत बुधवार की दोपहर 12:49 बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। कुछ ही देर में एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिये खोजवां स्थित शंकुलधारा पहुंचे। इसके बाद कन्यादान महोत्सव में हिस्सा लिया। 

इस सामूहिक विवाह समारोह में सरसंघचालक बेटियों के पांव पखारेंगे। पहली बार अंतरजातीय विवाह भी कराए जाएंगे। इस आयोजन में 5000 से अधिक अतिथियों एवं आगंतुकों द्वारा रक्तदान एवं नेत्रदान के निमित्त संकल्प पत्र भी भरे जाएंगे, इन संकल्प पत्रों में प्रतिभागी रक्तदान एवं नेत्रदान के लिए अपनी स्वेच्छा से सहमति दर्ज करेंगे। यहां पांव पखार कर एक बेटी का कन्यादान करेंगे। उनका संबोधन भी होगा। भागवत की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एयरपोर्ट पर अफसरों ने बैठक की और जिम्मेदारी तय की।

अक्षय तृतीया के मौके पर बुधवार को सरसंघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी में 125 बेटियों का कन्यादान किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बरात शाम चार बजे शंकुलधारा पोखरे से निकलकर ढोल-नगाड़े, बैंडबाजा, आतिशबाजी के साथ द्वारकाधीश मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद कन्यादान की रस्में पूरी की जाएंगी। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग एक-एक वेदी पर रहेंगे। एक वेदी पर आरएसएस प्रमुख रहेंगे।

बता दें कि इस सामूहिक विवाह समारोह में पहली बार ऐसा होगा कि अगड़े, पिछड़े और दलित वर्ग के दूल्हे एक साथ घोड़ी, बग्घी और रथ पर सवार होकर निकलेंगे। इन पिछड़े और दलित दूल्हों और बेटियों का स्वागत के लिए शहर के अगड़े समाज के लोग मौजूद होंगे। सरसंघचालक बेटियों के पांव पखारेंगे। पहली बार अंतरजातीय विवाह भी कराए जाएंगे और ब्राह्मण के साथ ही सभी वर्गों के पुजारी विवाह संपन्न कराएंगे।