वाराणसी में काशी दर्शन बस सेवा शुरू: प्रमुख धार्मिक स्थलों का कराएगी भ्रमण, ऑनलाइन बुकिंग शुरू
वाराणसी (रणभेरी): श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी में काशी दर्शन बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। यह नई सुविधा शहर में आने वाले यात्रियों को प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों का एक ही दिन में सुव्यवस्थित दर्शन कराएगी।
बस सेवा प्रतिदिन सुबह सर्किट हाउस से रवाना होगी। निर्धारित रूट के अनुसार बस सबसे पहले अस्सी घाट पहुंचेगी, जहां यात्रियों को नाव यात्रा का अनुभव कराया जाएगा। इसके बाद दर्शनार्थी काशी विश्वनाथ धाम और माँ विशालाक्षी मंदिर के दर्शन करेंगे। आगे यात्रा सीधे काल भैरव मंदिर के लिए बढ़ेगी, जहां से बस श्रद्धालुओं को सारनाथ लेकर जाएगी।
सारनाथ पहुंचने से पहले यात्रियों के लिए ब्रेकफास्ट की भी व्यवस्था की जाएगी। यहां श्रद्धालु ऐतिहासिक, बौद्ध और धार्मिक स्थलों का अवलोकन कर सकेंगे। सभी स्थानों का भ्रमण कराने के बाद बस दोबारा यात्रियों को सर्किट हाउस छोड़ देगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए इस सेवा की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इच्छुक श्रद्धालु और पर्यटक kashidarshan.taindia.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नई काशी दर्शन बस सेवा से वाराणसी आने वाले यात्रियों को एक ही सफर में शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का सहज और सुलभ अनुभव मिलेगा।











