प्रयागराज में भीषण आग: पिता की मौत, मां-बेटी की हालत गंभीर
चार बजे लगी आग ने कुछ ही मिनटों में घर को बनाया खाक; 15 लोग फंस गए थे अंदर
(रणभेरी): प्रयागराज के राजापुर स्थित गंगानगर की गली नंबर-12 में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब चार बजे एक दो मंजिला मकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर लपटों में घिर गया। धुआं भरने से परिवार के 15 लोग अंदर ही फंस गए।
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के सफाईकर्मी रह चुके पन्नालाल के चारों बेटे—आनंद, विजय, अजय और अनूप—अपने परिवार के साथ इसी घर में रहते हैं। आग भूतल पर शॉर्ट सर्किट से लगी, जिसमें ई-रिक्शा का चार्जर सबसे संभावित वजह बताया जा रहा है। गली से गुजर रहे दो छात्रों ने धुआं देखकर शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े।
लोगों ने किचन की खिड़की तोड़कर और पड़ोसी के सहारे जोखिम उठाते हुए सभी 15 लोगों को बाहर निकाला। अजय (35), उनकी पत्नी वंदना, 7 वर्षीय बेटी श्रेया और अनूप की चार माह की बेटी अयान गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को तत्काल स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई। वंदना और श्रेया की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
छोटी गली होने के कारण फायर ब्रिगेड को मौके तक पहुंचने में समय लगा, तब तक दो बाइक, दो स्कूटी और घर का ज्यादातर सामान जलकर राख हो चुका था। DCP सिटी मनीष सांडिल्य ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और हादसे की जांच जारी है। मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।











