वाराणसी में घूस लेते दरोगा और सिपाही रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप

वाराणसी में घूस लेते दरोगा और सिपाही रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप

दोनों ने एक केस में आरोपी को बचाने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत, कैंट थाने में केस दर्ज


वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के मंडुवाडीह थाने में शुक्रवार की दोपहर एंटीकरप्शन टीम ने पुलिस कमिश्नरेट के एक दरोगा और एक सिपाही को 15,000 रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम दोनों पुलिस कर्मियों को आगे की कार्रवाई के लिए कैंट थाने ले गई है। पीड़ित ने मामले की जानकारी एंटीकरप्शन टीम को दी, मौके पर पहुंची टीम ने दरोगा अभय नाथ तिवारी और दीवान शक्ति सिंह को 15 हजार लेते दबोच लिया। दोनों के हाथ धुलवाए गए तो नोट पर लगा रंग उनके हाथों पर मिला। टीम के अफसर आरोपियों को कैंट थाने लेकर आए, जहां दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है।