आरोपी से शादी की जिद… मां ने सड़क पर बेटी पर बरसाए थप्पड़–घूंसे,वीडियो वायरल

आरोपी से शादी की जिद… मां ने सड़क पर बेटी पर बरसाए थप्पड़–घूंसे,वीडियो वायरल

(रणभेरी): मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब रेप पीड़िता को उसकी ही मां ने सड़क पर बेरहमी से पीटा। बाल खींचकर घसीटा, थप्पड़ और घूंसों की बौछार कर दी। पूरा मामला बीच सड़क पर लोगों के सामने होता रहा और इसका वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, बुढ़ाना थाना क्षेत्र निवासी लड़की ने कुछ समय पहले एक युवक पर रेप का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को इसी मामले की कोर्ट में सुनवाई थी। दोपहर तीन बजे के करीब कोर्ट में सुनवाई समाप्त हुई। आरोप है कि सुनवाई के दौरान युवक ने पीड़िता से शादी करने की इच्छा जताई। यह बात सुनते ही लड़की भी शादी पर राजी हो गई और इसी बात पर मामला बिगड़ गया।

कोर्ट परिसर से बाहर निकलते ही मां-बेटी के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मां लड़की को समझा रही थी कि आरोपी वही व्यक्ति है, जिसने उसके साथ गलत किया और उससे शादी करना ठीक नहीं है। लेकिन लड़की आरोपी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी रही। विवाद बढ़ा तो लड़की वहां से भागने लगी। मां ने उसका हाथ पकड़कर रोक लिया और यहीं से विवाद मारपीट में बदल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रकाश चौक पहुंचते ही मां ने बीच सड़क पर बेटी की पिटाई शुरू कर दी। सलवार–सूट पहनी लड़की बचने की कोशिश करते हुए सड़क पर गिर गई, लेकिन मां उसे थप्पड़ मारती रही। भीड़ जुटने के बाद लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन मां किसी की सुनने को तैयार नहीं थी। लड़की खुद को छुड़ाने की कोशिश करती रही, मगर मां उसे खींचते हुए थप्पड़ मारते हुए ले जाने लगी।

इस दौरान वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तत्काल सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। कुछ ही मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अलग कर शांत कराया। इसके बाद मां-बेटी को सिविल लाइन थाने लाकर पूछताछ की गई।

थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष सिंह ने बताया कि “रेप केस की सुनवाई के बाद कोर्ट के बाहर मां और बेटी के बीच विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। युवक, लड़की से शादी करना चाहता है और लड़की भी शादी के लिए तैयार है, लेकिन मां इसके लिए बिल्कुल राजी नहीं है। मामले को समझाकर शांत कराया गया और दोनों को घर भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।”

सोशल मीडिया पर वायरल हुए घटना के वीडियो को देख लोग दंग हैं। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की सड़क पर भाग रही है, लेकिन मां उसका हाथ पकड़े हुए है। लड़की हाथ छुड़ाने की जद्दोजहद में जमीन पर गिर जाती है। मां उस पर लगातार थप्पड़ बरसा रही है और उसे जबरन खींचकर ले जा रही है। मौके पर पहुंचा पुलिसकर्मी दोनों को अलग करता है।

घटना ने समाज में कई सवाल खड़े कर दिए हैं-क्या रेप पीड़िता आरोपी से शादी करके न्याय की लड़ाई छोड़ दे? क्या परिवार का दबाव सही है या लड़की का निर्णय? पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है, जबकि शहर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।