वाराणसी में डिप्टी सीएम ने विपक्षियों पर बोला हमला, कहा- इनके लिए निकाय चुनाव 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' है, जनता इनकी चाल जान गई है
 
                                                                                    वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नगर निकाय चुनाव में जीत का दावा किया। उन्होंने विपक्षियों पर तीखा हमला किया। बोले, जनता साइकिल को बिना वोट दिए ही जोर-जोर से बोल रही कि वह पंचर है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण किया। डबल इंजन की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया। जनता उसे सराह रही है। उन्होंने कहा कि सपा जनता से झूठे वादे करती है। झूठे शिलान्यास करना, यही सपा सरकार का काम था। लोग जानते हैं डबल इंजन की सरकार इस समय है। यदि ट्रिपल इंजन सरकार बन जाए तो नगरों का भी तेजी से विकास होगा। इससे जनता का जीवन खुशहाल होगा। कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस ने राजनीतिक का अपराधीकरण, भ्रष्टाचारीकरण कर किया। सत्ता प्राप्त करने के लिए राजनीतिक का जातिवादीकरण किया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव मेट्रो में बैठकर प्रचार कर रहे हैं, वह उनका अधिकार है। वह पार्टी के अध्यक्ष हैं और अपने कार्यकर्ताओं के लिए वह प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। लेकिन नगर निकाय चुनाव में चाहे समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी या कांग्रेस हो, इन सभी के लिए "खोदा पहाड़ निकली चुहिया" है। जनता इन पार्टियों के चाल और चरित्र को जानती है।अफजाल अंसारी के 4 साल की संसद से सदस्यता रद्द कर दी गई है। इस पर डिप्टी सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि यदि किसी को 2 साल की सजा हो जाती है तो कोई भी हो उसकी सदस्यता रद्द हो जाती है। उन्होंने कहा कि अफजाल अंसारी की सदस्यता गई है। इसमें कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है। कहा कि यह सच है कि चाहे समाजवाद पार्टी हो या फिर बहुजन समाज पार्टी हो इन्होंने राजनीति का अपराधीकरण, राजनीति का भ्रष्टाचारीकारण , राजनीति में सत्ता प्राप्त करने के लिए जाति का तुष्टीकरण एवं परिवारवादी करण किया। उन्होंने कहा कि जब यह अपराधी इनकी सरकार में पहला अपराध किए थे और यह लोग कार्रवाई किए होते तो आज ऐसा नहीं होता। आज भाजपा सरकार में जिस तरह से अपराधियों के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है। वह उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में अपराधी को अपराध करने के लिए सोचने को मजबूर करती हैं। आज जिस तरह से इन अपराधियों को सजा मिल रहा है। आगे चलकर इस तरह के अपराध करने से पहले लोग कई बार सोचेंगे।
 
                





 
                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                

 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    


