मथुरा में यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- गोमूत्र में गंगा का वास, इसके छिड़काव से नष्ट होती हैं बाधाएं

मथुरा में यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- गोमूत्र में गंगा का वास, इसके छिड़काव से नष्ट होती हैं बाधाएं

वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को मथुरा पहुंचे थे। वहां उन्होंने कलक्ट्रेट में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद पत्रकार वार्ता में यह बयान दिया। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का कहना है कि गोमूत्र में गंगा का वास है। इसके छिड़काव मात्र से ही बाधाएं नष्ट हो जाती हैं।

प्रदेश सरकार की कोशिश गोवंश के सरंक्षण के साथ दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने की है। उन्होंने कहा कि गो संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने नई दुग्ध नीति के तहत छूट का प्रावधान किया है। सरकार गाय के बछिया एवं मुर्रा भैंस के ही पैदा होने का सीमन निशुल्क दे रही है। इससे काफी दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा। उन्होंने गो आधारित खेती को अपनाने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

पशुधन मंत्री ने देशी गाय के संरक्षण और उसके पांच उत्पादों को अमृत बताया। मदरसों के सर्वे पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में करीब 7500 मदरसे बिना मान्यता संचालित मिले हैं। इनको लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मदरसों के छात्रों के एक हाथ कुरान तो दूसरे हाथ में लैपटॉप देने की योजना है। उन्होंने कहा कि वफ्फ की संपत्तियों से अवैध कब्जे हटवाकर वहां स्कूल, कॉलेज अस्पताल आदि बनाएंगे।