गोरखपुर में भाई ने बहन की बेरहमी से हत्या की, मुआवजे के पैसों को लेकर विवाद बना वजह

गोरखपुर में भाई ने बहन की बेरहमी से हत्या की, मुआवजे के पैसों को लेकर विवाद बना वजह

गोरखपुर (रणभेरी): गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नया गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बड़े भाई ने अपनी ही 19 वर्षीय बहन नीलम की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी भाई राम आशीष (32) ने पहले बहन का गला घोंटा, फिर उसके शव को टुकड़ों में मोड़कर बोरे में भरा और बाइक पर बांधकर 70 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले में फेंक आया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बुधवार देर रात शव बरामद किया। हत्या के पीछे 5 लाख रुपए मुआवजे के बंटवारे का विवाद सामने आया है।

जमीन मुआवजे के पैसे को लेकर मार दी बहन

जानकारी के मुताबिक, पिता चिंकू निषाद को फोरलेन प्रोजेक्ट के लिए जमीन का 5 लाख रुपये मुआवजा मिला था। आरोपी राम आशीष इसमें से 2 लाख रुपये मांग रहा था, जबकि पिता बेटी नीलम की शादी में यह राशि खर्च करना चाहते थे। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने बहन की हत्या कर दी।

छठ के दिन दिया वारदात को अंजाम

घटना 27 अक्टूबर की है। घर के बाकी सदस्य छठ पूजा के लिए बाहर गए थे और नीलम घर पर अकेली थी। इसी दौरान राम आशीष घर पहुंचा और उसे कमरे में ले जाकर दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद शव को बोरे में भरा और बाइक पर बांधकर कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया इलाके में फेंक दिया।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

शाम तक नीलम नहीं लौटने पर परिवार ने खोजबीन शुरू की। पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों में राम आशीष को बाइक पर बोरा लादे जाते देखा गया। शिकायत पर पुलिस ने जांच की। पहले तो आरोपी बहाना बनाता रहा, लेकिन सबूतों और सख्ती के बाद उसने जुर्म कबूल कर लिया।

शव मिलने पर फैली बदबू, परिवार ने मांगी फांसी की सजा

पुलिस आरोपी को साथ लेकर कुशीनगर पहुंची, जहां गन्ने के खेत से बोरा बरामद हुआ। शव पुराना होने के कारण बदबू फैल चुकी थी। शव की पहचान माता-पिता ने की। परिवार ने आरोपी बेटे को फांसी की सजा देने की मांग की है। साथ ही शक जताया कि हत्या में उसकी पत्नी का भी हाथ हो सकता है।

पुलिस का बयान

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।