गर्लफ्रेंड को होटल में मिलने बुलाया फिर खुद को कर लिया आग के हवाले, बचाने में प्रेमिका भी झुलसी

गर्लफ्रेंड को होटल में मिलने बुलाया फिर खुद को कर लिया आग के हवाले, बचाने में प्रेमिका भी झुलसी

(रणभेरी):  उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने होटल के कमरे में खुद को आग लगा ली। वो गर्लफ्रेंड की शादी फिक्स होने से नाराज था। जब युवक ने होटल में यह खौफनाक कदम उठाया, तब उसकी गर्लफ्रेंड भी साथ में थी। गर्लफ्रेंड ने आग बुझाने की कोशिश की, जिससे वो भी झुलस गई। 

मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे आगरा के टेढी बगिया निवासी चंद्रशेखर अपनी प्रेमिका के साथ हरीपर्वत स्थित एक होटल में गया था। 5 मिनट बाद वो आग की लपटों से घिरा हुआ चीखता हुआ बाहर निकला था। होटल कर्मियों ने जैसे तैसे आग बुझाई थी। आग में युवक करीब 60 फीसद जल गया था।

पुलिस को युवती ने बताया कि उसने युवक से कहा था कि अगर कोई बात करनी है तो मेरे घर पर आकर बात करो। बस इतना कहते ही उसने मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगा ली। उसने आग बुझाने का प्रयास किया। उसके हाथ भी झुलस गए। खुद को आग लगाने वाले युवक ने पुलिस को दी पर्ची में लिखा कि मैं पांच मिनट बाद खत्म। मेरी आखिरी इच्छा ठंडा पानी। मुझे कंचन और उसका भाई ब्लेकमेल करते हैं। इसी वजह से सुसाइड का प्रयास किया। आज भी लाखों मांग रही थी।

होटल मैनेजर अंकित ने बताया- युवक और युवती दोपहर 12 बजे होटल में कमरा लेने आए थे। दोनों से आईडी लेकर कमरे दिए गए थे। थोड़ी ही देर बाद 12 बजकर 5 मिनट पर युवक कमरे से बाहर आता दिखाई दिया। युवक आग की लपटों में घिरा हुआ था। स्टाफ ने देखते ही तुरंत फायर हाइड्रेंट खोलकर आग बुझाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।