सहेलियों के साथ गंगा स्नान करने गई बालिका डूबी, कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव

 सहेलियों के साथ गंगा स्नान करने गई बालिका डूबी, कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव
 सहेलियों के साथ गंगा स्नान करने गई बालिका डूबी, कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव

मिर्जापुर। जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुर स्थित राम गया घाट पर गुरुवार की सुबह सहेलियों के साथ गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से दो बालिकाएं डूबने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने एक बालिका को बचाया, दुसरी गंगा में समा गई। बालिका की गंगा में डूबने की सूचना गांव में पहुंची तो बस्ती के सैकड़ों लोगों की भीड़ गंगा किनारे पहुंच गई। सूचना पर पहुंची विंध्याचल पुलिस स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की मदद से करीब दो घंटे बाद बालिका का शव गंगा नदी से गोताखोरों ने ढूंढ लिया। क्षेत्र के शिवपुर निषाद बस्ती निवासी कुमारी पायल (10) पुत्री शंकर निषाद अपने सहेलियों के साथ गंगा स्नान करने के लिए गई हुई थी। गंगा स्नान करते समय कुमारी समेत दो बालिका डूबने लगीं। राधिका (08) पुत्री सुरेश निषाद को बचा लिया गया, लेकिन पायल निषाद गहरे पानी में डूब गई। करीब दो घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों ने बालिका का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा।  थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि सहेलियों के साथ गंगा स्नान करने गई बालिका डूब गई थी। शव गंगा नदी से बरामद कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। 

तीन भाइयों की इकलौती बहन थी कुमारी 
शिवपुर राम गया घाट निषाद बस्ती निवासी कुमारी पुत्री शंकर निषाद अपने माता-पिता की इकलौती पुत्री थी। चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थी। सबसे बड़ा भाई प्रल्हाद निषाद (12), अनुज निषाद (08), रामेश्वर निषाद (06) पुत्र हैं। मृत बालिका सिद्ध पीठ विद्या मंदिर शिवपुर बेदउर गांव की कक्षा चार की छात्रा है।