चुवाव के मद्देनज़र पुलिस संघ BSF का फ्लैग मार्च

चुवाव के मद्देनज़र पुलिस संघ BSF का फ्लैग मार्च

(रणभेरी): निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु बुधवार को दशाश्वमेध क्षेत्र में BSF के जवानों के साथ वाराणसी पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। नगर निकाय चुनाव को लेकर जनपद वाराणसी में 4 मई गुरुवार को मतदान होगा। मतदान स्थल से लेकर शहर के तमाम संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर शांतिव्यवस्था के साथ लोगो को मतदान करने की अपील किया गया। इसके साथ ही दुकानदारों से मतदान वाले दिन 4 मार्च को अपने प्रतिष्ठान को बंद करने कर मतदान में सहयोग करने का अनुरोध किया गया।

वाराणसी जनपद में मतदान को लेकर वाराणसी पुलिस के जवानों के साथ मौजूद आलाधिकारी 144 का पालन करने के साथ लोगो से एक जगह एकत्रित न होने की अपील किया। फ्लैग मार्च को लेकर दशाश्वमेध क्षेत्र के ACP अवधेश पांडे ने बताया कि BSF के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर लोगो से शांतिपूर्वक गुरुवार को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जनपद में अकास्मिक सेवा वाली वस्तुओं की दुकान के अलाव किसी भी दुकान को खोलने की मनाही है। मतदान स्थल पर किसी प्रकार की कोई शांति व्यस्था में व्यवधान न हो इसके लिए लोगो से मतदान के पश्चात एक स्थान पर इकट्ठा न होकर घरों में रहने की अपील किया गया है।