वाराणसी में साड़ी के शोरूम में लगी आग, 20 लाख की साड़ियां जलकर राख

वाराणसी में साड़ी के शोरूम में लगी आग, 20 लाख की साड़ियां जलकर राख

वाराणसी (रणभेरी): भेलूपुर थानाक्षेत्र के खोजवां तिराहे पर गुरुवार की देर रात में स्थित साड़ी के शोरूम में आग लगने से हड़कंप मच गया। आगगने से  20 लाख की कीमती साड़ियां जलकर खाक हो गई। आग पर 3 घंटे में फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने काबू पाया। शोरूम के मालिक रोहित जायसवाल सारनाथ थानाक्षेत्र के पंचकोशी इलाके के रहने वाले हैं।

 शोरूम के मालिक रोहित जायसवाल ने बताया कि उनके साड़ी का शोरूम विश्वदीपक दुबे के कटरे में है। हर दिन की तरह गुरवार की रत 8 बजे शोरूम बंद करके घर गए थे। रात साढ़े 12 बजे विश्वदीपक दुबे का फोन आया कि आप के शोरूम में आग लगी हुई है। मौके पर पहुंचे तो आग की लपटें बाहर तक निकल रहीं थी और फायर टेंडर मौजूद था जो आग बुझाने की कोशिश कर रहा था।

रोहित ने बताया कि आग कपड़ों और साड़ियों की वजह से तेजी से बढ़ रही थी। ऐसे में फायर की पांच गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान 20 लाख की साड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। बाकी आकलन लगाया जा रहा है। फायर ऑफिसर की मानें तो प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगी प्रतीत हो रही है। जांच की जा रही है।