सिविल सेवा की तैयारी के लिए 12 और 13 सितंबर को होगी काउंसिलिंग, जाने कब जाएंगे काउंसिलिंग पत्र

सिविल सेवा की तैयारी के लिए 12 और 13 सितंबर को होगी काउंसिलिंग, जाने कब जाएंगे काउंसिलिंग पत्र

वाराणसी (रणभेरी): बीएचयू में स्थापित डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के तहत सिविल सेवा परीक्षा की निशुल्क कोचिंग में 100 सीटों पर प्रवेश के लिए सात अगस्त को प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। जिसके लिए काउंसलिंग अब 12 और 13 सितंबर को होगी। केंद्र की ओर से 369 अभ्यर्थियों की सूची तैयार कराई जा चुकी है। सभी के ई मेल पर चार सितंबर तक काउंसिलिंग पत्र भेजा जाएगा।

केंद्र के समन्वयक प्रो. आरएन खरवार ने बताया कि काउंसलिंग विज्ञान संस्थान के हॉल संख्या 302 में होगी। बताया कि पुरुष व विकलांग अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीटों में 3 गुना तथा महिला अभ्यर्थियों की उपलब्ध सीटों में 5 गुना उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। 12 सितंबर को 15 दिव्यांग, 83 महिला, 94 पुरुष जबकि 13 सितंबर को 83 महिला और 94 पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है।