कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मुस्लिम लीग वाले बयान पर किया पलटवार

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मुस्लिम लीग वाले बयान पर किया पलटवार

मिर्जापुर । कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मुस्लिम लीग वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की बात न करें। साथ ही उन्होंने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के बारे में कहा कि वे जिन्ना की मजार पर फूल चढ़ाने गए थे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की बात न करें। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बना दिया और मोदी चीन से आंख नहीं मिला पा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि लद्दाख के सैकड़ों किलोमीटर में सेना गश्त नहीं लगा पा रही है। कांग्रेस को मुसलमानों का पक्षधर बताने वालों का इतिहास रहा है। कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिंध तथा बंगाल के मंत्रिमंडल में शामिल थे। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के बारे में कहा कि वे जिन्ना की मजार पर फूल चढ़ाने गए और वहां उन्होंने जिन्ना को सबसे बड़ा सेक्यूलर बताया था। प्रमोद तिवारी मंगलवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद विशिष्ट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि रायबरेली और अमेठी से गांधी परिवार का विशेष लगाव रहा है। उस स्थान से चुनाव में प्रत्याशी उतारने पर मंथन जारी है। हम उत्तर प्रदेश में उतनी सीट अवश्य जीतेंगे, जितनी सरकार बनाने के लिए आवश्यक हो। उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी तथा पंजाब में आप का अकेले चुनाव लड़ना राजनीतिक समीकरण का हिस्सा है। दोनों पार्टियां गठबंधन का हिस्सा हैं और सब मिलकर सरकार बनाएंगे। 


कांग्रेस 25 गारंटियों से बदलेगी देश की तस्वीर 
कांग्रेस पांच न्याय पत्रों और 25 गारंटियों से देश की तस्वीर बदलेगी। भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने बीते वर्षों में सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और संवैधानिक ताने-बाने को तहस-नहस कर दिया है। ये बातें अखिल भारतीय एवं प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस के आह्वान पर मिशन कंपाउंड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान घोषणा पत्र जारी करने के दौरान कही गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पांच न्याय पत्रों और 25 गायेंटियों से देश की तस्वीर बदलेगी। उत्तर प्रदेश के लिए इस न्याय पत्र की प्रासंगिकता सबसे ज्यादा है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शंकर चौबे, मिन्हाज अहमद, छोटे खान, शशि भूषण दुबे आदि मौजूद रहे।