केंद्र व्यवस्थापक के ड्राइवर ने की छात्राओं की चेकिंग, छात्राएं असहज महसूस कर रही थीं

केंद्र व्यवस्थापक के ड्राइवर ने की छात्राओं की चेकिंग, छात्राएं असहज महसूस कर रही थीं

बलिया।  पुरुष कर्मचारी सहित केंद्र व्यवस्थापक का ड्राइवर ही छात्राओं की चेकिंग कर रहा था। इससे छात्राएं असहज महसूस कर रही थीं। बलिया के मथुरा पीजी कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक धर्मात्मानंद गुप्ता के ड्राइवर ने छात्राओं की तलाशी ली, जिसे देख अभिभावक नाराज हो गए और केंद्र व्यवस्थापक पर महिला कानून की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से संबद्ध मथुरा पीजी कॉलेज में सम सेमेस्टर परीक्षा हो रही है।  परीक्षा देने के लिए छात्राएं कॉलेज के प्रवेश द्वार पर पहुंची तो वहां केंद्र व्यवस्थापक के वाहन चालक ने उनकी तलाशी लेना शुरू कर दिया। जबकि गेट पर छात्रों की चेकिंग के लिए पुरुष कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन छात्राओं की चेकिंग के लिए कोई महिला कर्मचारी मौजूद नहीं थी।  मौके पर मौजूद कई अभिभावकों ने विरोध करते हुए कहा कि महिला कर्मचारियों की बजाय केंद्र पर प्राइवेट चालक की ड्यूटी किस आधार पर लगाई गई थी। इस पर केंद्र व्यवस्थापक धर्मात्मानंद गुप्ता ने कहा कि स्टाफ की कमी के कारण ड्राइवर की मदद ली गई। लेकिन इससे अभिभावक संतुष्ट नहीं हुए।  मांदा निवासी पिंटू सिंह ने जिलाधिकारी फोन के माध्यम से अवगत करा कार्रवाई की मांग की। उधर, जेएनसीयू के कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। विवि के रजिस्ट्रार एसएल पाल ने कहा कि मेरी माता जी का देहांत हुआ है। मैं घर आया हूं। इस संबंध में कुछ नहीं बता सकता