सीएम योगी ने किया गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, बीच सड़क खड़े होकर खिंचवाई फोटो

सीएम योगी ने कहा-प्रदेश की सरकार विरासत के साथ-साथ विकास पर भी करेगी काम
(रणभेरी): सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचे। उन्होंने सलारपुर में आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। एक्सप्रेस-वे के बीच में खड़े होकर फोटो खिंचवाई। इसके बाद 91.35 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का कार से निरीक्षण भी किया। जनसभा स्थल पर नंद गोपाल नंदी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम ने लोकार्पण कर जनता को संबोधित किया। कहा कि अब आजमगढ़ आतंक का गढ़ नहीं अदम्य साहस का गढ़ बन गया है।
सीएम योगी ने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने 1857 में लड़ी आजादी की लड़ाई अगर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होता रोड कनेक्टिविटी तेज होती तो तभी आजमगढ़ के साथ पूरा देश आजाद होता। कहा कि जाति के नाम पर राजनीति करने वाले पूर्वांचल में सिर्फ वोट मांगने आते थे, आज प्रयागराज में गंगा एक्सप्रेसवे को सोनभद्र से जोड़ते हुए विकास की गंगा बह रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। काशी, विंध्याचल, चित्रकूट, अयोध्या के बाद अब तो हम मथुरा और वृंदावन की तरफ भी भिड़ गए हैं। कहा कि विरासत के साथ-साथ विकास पर भी काम करेंगे।
2017 के पहले भर्ती आने पर चाचा और भतीजा वसूली करने के लिए निकल गए जाते थे। यानी वहां पर भी भेद होता था। बिना पैसा लिए तो भर्ती ही नहीं होती थी। लेकिन अब कोई भेदभाव नहीं। उन्होंने कहा- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नाम पर पहले हमें बेवकूफ बनाया गया। वे विकास नहीं करते थे, बल्कि मुंबई की डी कंपनी से साझेदारी करते थे। सुरक्षा में सेंध लगाते थे। जब कोई आतंकवादी घटना होती थी, तो बदनाम आजमगढ़ होता था।
सीएम बोले-2017 से पहले प्रदेश में केवल दो एयरपोर्ट थे, अब 16 एयरपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से चार को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया है। अब हमारे नौजवानों को यूपी में ही रोजगार मिलेगा। इसके लिए एक्सप्रेस-वे के किनारे इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित किए जा रहे हैं। पहले आजमगढ़ के नाम से लोग डरते थे, लेकिन अब आजमगढ़ अदम्य साहस का गढ़ बन चुका है। पिछले आठ वर्षों में आजमगढ़ की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है।
गौरतलब है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़े गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.35 किमी है। यह गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण होने के साथ ही पूर्वाचल के 4 जिले गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ तक दिल्ली एनसीआर की हाईस्पीड कनेक्टिविटी हो जाएगी। करीब 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद गोरखपुर से लखनऊ का सफर 3:30 घंटे में पूरा होगा।