मुख्यमंत्री का कड़ा रुख : अवैध घुसपैठियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश, हर जिले में बनेगा अस्थायी डिटेंशन सेंटर
(रणभेरी): प्रदेश में अवैध घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी जिलाधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक समरसता सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रत्येक जिला प्रशासन को अपने क्षेत्र में निवासरत अवैध घुसपैठियों की पहचान सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही नियमों के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि बिना विलंब व्यवस्था सख्त होनी चाहिए और कोई भी व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों, गलत पहचान या अवैध तरीके से प्रदेश में रहने की अनुमति नहीं पाएगा।
हर जिले में बनेगा डिटेंशन सेंटर
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध विदेशी नागरिकों को रखने के लिए प्रत्येक जनपद में अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे। इन केंद्रों में ऐसे व्यक्तियों को रखा जाएगा जिनकी नागरिकता और पहचान की जांच एवं सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। डिटेंशन सेंटरों में रहने के दौरान उनकी सभी जानकारी दर्ज की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ रखी जाएगी।
नियत प्रक्रिया के तहत होगा निर्वासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्यापन पूरा होने के बाद सभी अवैध घुसपैठियों को तय प्रक्रिया के अनुरूप उनके मूल देश भेजा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्रवाई की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी।
सरकार की इस पहल को प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। प्रशासन ने जिलों में अभियान की तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही विस्तृत कार्ययोजना लागू की जाएगी।











