भाई को पीटा तो भड़का बरेली- बेटे को छोड़ जिम ट्रेनर संग रहने पहुंची महिला पर हंगामा, हाईवे जाम
(रणभेरी): बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम जिम में हुए विवाद ने देखते ही देखते सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। एक शादीशुदा महिला को वापस घर ले जाने पहुंचे उसके भाई पर महिला के प्रेमी तथा उसके साथियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद क्षेत्र में हंगामा मच गया और कुछ ही मिनटों में कई हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। हाईवे पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी गई। करीब तीन घंटे तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। पुलिस के आला अधिकारियों के मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करने और FIR दर्ज होने के बाद स्थिति शांत हुई।
पति और छोटे बेटे को छोड़कर जिम ट्रेनर के साथ रहने लगी महिला
जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी निवासी 6 साल पहले मैनपुरी के युवक से शादी के बाद गुरुग्राम में रहने लगी थी, जहां पति प्राइवेट नौकरी करता है। उनका 5 साल का बेटा भी है। करीब छह महीने पहले विवाद के बाद महिला नाराज़ होकर मायके बरेली आ गई और इज्जतनगर के एयू फिटनेस जिम में ट्रेनर की नौकरी शुरू कर दी। इसी दौरान जिम में कार्यरत ट्रेनर शोएब से उसकी नज़दीकियां बढ़ीं। परिवार को जानकारी होने पर उसकी मां उसे वापस ससुराल भेजकर आई, मगर कुछ दिनों बाद फिर विवाद हुआ और 5 नवंबर को महिला पति और बेटे को छोड़कर वापस बरेली लौट आई तथा शोएब के साथ रहने लगी।
पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज-भाई लेने पहुंचा तो हमला
महिला के पति ने गुरुग्राम सेक्टर-65 थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उधर, महिला की मां ने बेटे को पूरी बात बताई तो 20 नवंबर को भाई उसे लेने एयू फिटनेस जिम पहुंचा। आरोप है कि वहां शोएब, जिम मालिक अभय उपाध्याय और अन्य लोगों ने मिलकर भाई की पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल भाई के बयान के अनुसार, “मैं सिर्फ अपनी बहन को सुरक्षित घर ले जाना चाहता था, लेकिन हमलावरों ने मुझे पीटकर अधमरा कर दिया।”
घटना की खबर मिलते ही महिला की मां, बहन और परिजन भी जिम के बाहर जा पहुंचे, जिसके बाद वाद-विवाद और बढ़ गया।

हिंदूवादी संगठनों की एंट्री और हाईवे जाम
मारपीट की सूचना कुछ ही देर में हिंदूवादी संगठनों तक पहुंच गई। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत कई संगठनों के कार्यकर्ता स्थल पर आ गए और नारेबाजी करते हुए मिनी बाईपास हाईवे जाम कर दिया। पुलिस द्वारा जाम खत्म कराने की कोशिश पर भीड़ भड़क गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव, इज्जतनगर, सीबीगंज और बारादरी थानों की टीम मौके पर पहुंची, बाद में एसपी सिटी मानुष पारीक भी पहुंचे और भीड़ को समझाकर शांत कराया।
FIR दर्ज, महिला से पूछताछ- पुलिस की कड़ी निगरानी जारी
महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शोएब और जिम मालिक अभय उपाध्याय के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। उधर, पुलिस ने बताया कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुग्राम में दर्ज है, इसलिए उससे पूछताछ कर बयान लिया गया है। जिम मालिक अभय के अनुसार, “महिला और शोएब की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए शुरू हुई थी।”
फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और हालात सामान्य हैं, लेकिन सोशल मीडिया गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी निगरानी जारी है, ताकि कोई भड़काऊ प्रसार दोबारा तनाव न बढ़ा सके।











