ओपी राजभर को बड़ा झटका: प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा, OP Rajbhar पर लगाए ये गंभीर आरोप
(रणभेरी): यूपी में होने वाले निकाय चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका लगा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर राजभर पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो जारी कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आज अपनी नीतियों से भटक चुकी है। पुत्र मोह में पड़कर ओमप्रकाश राजभर अपने ही समाज के भक्षक बन चुके हैं। कार्यकर्ताओं के पसीने से सींचकर खड़ी हुई सुभासपा स्वार्थ के समुंदर में गोते लगा रही है। ऐसी उद्देश्यविहीन पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा देता हूं।
उक्त बातें सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह मुन्ना ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने कहा कि सुभासपा आज केवल पिता-पुत्र की पार्टी बन चुकी है और निम्न स्तर पर उतर कर मात्र अपने परिवार के लिए राजनीतिक वजूद तलाशते नजर आ रहे हैं। हमारे जीवन का लक्ष्य और संकल्प पूर्वांचल का विकास, आर्थिक, सामाजिक उत्थान रहा है। इसके लिए वह आगामी नौ मई को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर बड़ा ऐलान करेंगे और अपनी पुरानी मांग पूर्वांचल राज्य का गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण प्रदान किए की लड़ाई को नया आयाम देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दर्जनों नेता उनके संपर्क में बने हुए हैं और वे अपने समर्थकों के साथ इस मुहिम को जमीन उतारने का निर्णय लेंगे। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें कार्यकर्ताओं का सम्मान करना होगा। अनर्गल बयानबाजी न करके राष्ट्रहितऔर समाजहित में काम करना होगा। अन्यथा पूर्वांचल की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। कहा कि जो भी पूर्वांचल राज्य के गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात करेगा, हम उनके साथ खड़े रहेंगे।











