वाराणसी जिला मुख्यालय पर बजरंग दल ने बंगाल में हो रही हिंसा के खिलाफ की नारेबाजी, राष्ट्रपति को संबोधित पत्र मजिस्ट्रेट को सौंपा

वाराणसी जिला मुख्यालय पर बजरंग दल ने बंगाल में हो रही हिंसा के खिलाफ की नारेबाजी, राष्ट्रपति को संबोधित पत्र मजिस्ट्रेट को सौंपा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के जिला मुख्यालय पर शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया और ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। बजरंग दल काशी प्रांत के महामंत्री अर्जुन मौर्य के नेतृत्व में आए कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की।

बजरंग दल काशी प्रांत के महामंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ अत्याचार की इंतहा हो गई है। हिंदुओं के घर जलाए जा रहे। बहू - बेटियों के साथ बलात्कार हो रहे। ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति का खामियाजा आज बंगाल के साथ पूरा देश भुगत रहा है।

बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने के साथ ही पश्चिम बंगाल में मौजूद रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें तत्काल देश से बाहर निकाला जाए। प्रदर्शन करने वालों में निशा श्रीवास्तव, अरुण मौर्य, शिवम पांडेय, अनूप सेठ, चंद्रमणि शाह समेत अन्य शामिल रहे।