आयुष मंत्री ने एनडीआरएफ जवानों के साथ किया योगाभ्यास

आयुष मंत्री ने एनडीआरएफ जवानों के साथ किया योगाभ्यास

वाराणसी (रणभेरी): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वाराणसी के नमोघाट पर भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय आयुष मंत्री ने एनडीआरएफ जवानों के साथ सहभागिता की। मंत्री ने कहा कि योग और आयुर्वेद हमारी पौराणिक धरोहर हैं, जो तन, मन और आत्मा को जोड़ने का माध्यम हैं। कार्यक्रम की शुरुआत ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर आधारित योग सत्र से हुई। योगाचार्य अभय स्वाभिमानी और योगाचार्य विनोद गुप्ता ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन कराए और उनके लाभों को विस्तार से समझाया।

इस अवसर पर गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू, महामंत्री पारस यादव पप्पू, सीताराम यादव, अशोक यादव, पार्षद जितेंद्र कुशवाहा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। एसडीएम की पत्नी प्रतिभा आनंद ने भी योगाभ्यास कर जागरूकता संदेश दिया। कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योग को अपनाने की शपथ ली।