राजातालाब थाने में अधिवक्ता से अभद्रता पर फूटा गुस्सा, वकीलों ने एसीपी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन; दोषी सिपाही पर कार्रवाई की मांग

राजातालाब थाने में अधिवक्ता से अभद्रता पर फूटा गुस्सा, वकीलों ने एसीपी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन; दोषी सिपाही पर कार्रवाई की मांग

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के राजातालाब में अधिवक्ता और उनके भाई के साथ पुलिसकर्मी द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में शुक्रवार को अधिवक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता तहसील परिसर स्थित सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कार्यालय के बाहर जुटे और जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वकीलों ने “जो अधिवक्ता से टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा”, “अधिवक्ता एकता जिंदाबाद” और “पुलिस मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषी सिपाही पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा।

बताया गया कि अधिवक्ता आनंद कुमार सिंह के भाई का एक्सीडेंट का मामला था , जिसके बाद उनकी गाड़ी राजातालाब थाना पुलिस द्वारा कब्जे में ले ली गई थी। गुरुवार को अधिवक्ता स्वयं अपने भाई के साथ गाड़ी छुड़ाने थाने पहुंचे। आरोप है कि इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात एक दीवान विनोद कुमार ने दोनों से अभद्रता की और गाली-गलौज करते हुए दुर्व्यवहार किया।

घटना की जानकारी जैसे ही अधिवक्ताओं के बीच फैली, उनमें नाराजगी बढ़ गई। शुक्रवार सुबह से ही वकीलों ने तहसील परिसर में एकत्र होकर पहले तो बैठक की, फिर सभी संगठित होकर एसीपी कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे।