अयोध्या में बुजुर्ग की धारदार हथियार से काटकर हत्या, 10 दिन पहले ही देहरादून से आए थे गांव

(रणभेरी): अयोध्या के बाबा बाजार के ग्राम कलापुर क्षेत्र में एक 62 साल के बुजुर्ग की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। उनके सिर और गले में किसी नुकीले हथियार से वार के गहरे निशान मिले हैं। वह 10 दिन पहले ही देहरादून से अयोध्या इंगेजमेंट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे। गुरुवार सुबह उनका शव घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला।हत्या करने के बाद शव को करीब 50 मीटर तक घसीटने के भी निशान मिले हैं। गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक के भतीजे जागव राम ने बताया कि सुबह जब वह चाचा को चाय पीने के लिए बुलाने आये तो बाहर नल के पास वह औंधे मुंह जमीन पर पड़े मिले। गांव वालों के अनुसार मृतक के सिर में गहरा जख्म है। गले पर भी चोट के निशान है। मौके पर घसीटने के निशान भी मिलने हैं। इससे प्रतीत होता है कि हमलावर उन्हें मारने के बाद नल तक लाये हैं। कमरे से लेकर नल तक खून फैला है। जिसकी दूरी लगभग 50 मीटर है।शव मिलने पर भतीजे ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार आजाद ने बताया कि परिजनों को सूचना दे गई है।परिजन देहरादून से आ रहे है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या किस हथियार से की गई है पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा