जौनपुर में डिवाइडर से टकराकर यात्रियों से भरी बस पलटी, पांच लोगों की मौत, 15 घायल

जौनपुर में  डिवाइडर से टकराकर यात्रियों से भरी बस पलटी, पांच लोगों की मौत, 15 घायल

वाराणसी (रणभेरी): जौनपुर में शुक्रवार सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। बक्शा थाना अंतर्गत शंभुगंज स्थित वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर सवारियों से खचाखच भरी प्राइवेट बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसा होते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इस  दुर्घटना में  पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग घायल हो गए। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकरी के अनुसार, हादसा सुबह 8.40 बजे हुआ। बस जौनपुर शहर की तरफ जा रही थी। अपनी लेन से दूसरी पटरी पर जाते समय हादसा हुआ। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने थाने की पुलिस और गांव वालों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। हादसे में पांच यात्रियों, जिसमें दो पुरुष और तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हुए हैं, वहीं पांच की हालत गंभीर है।

बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर से सवारी लेकर कुमार बस सर्विस की बस संख्या UP62T5814 जौनपुर के लिए सुबह निकली थी। बस में खचाखच सवारियां भरी हुई थीं। बस जैसे ही शंभुगंज के पास पहुंची अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद बस हाइवे पर पलट गई। हादसे के बाद हुई तेज़ आवाज़ दूर-दूर तक सुनाई दी।

डिवाइडर से टकराने के बाद बस जब हाईवे पर पलटी तो वहां चीख पुकार मच गई। बस में बैठे यात्री जोर-जोर से बचाने के लिए आवाज लगा रहे थे। कई दर्द से कराह रहे थे। हादसे के बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। बस में से लोगों को निकालने के लिए प्रयास शुरू किए गए। किसी ने फोन किया तो पुलिस भी वहां पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से थोड़ी ही देर में यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। तब तक 5 यात्रियों की मौत हो चुकी थी। इसमें टेढ़वां निवासी नैना देवी (52) की शिनाख्त हो गई। बाकी की शिनाख्त की जा रही है।

 वहीं, जेसीबी की मदद से बस को सड़क किनारे किया गया। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।