तीर्थाटन पर गया परिवार, चोरों ने घर खंगाला

तीर्थाटन पर गया परिवार, चोरों ने घर खंगाला

चंदौली। क्षेत्र के असना गांव में रविवार की रात चोरों ने श्याम बिहारी चौबे के घर को खंगाल दिया। बंद घर के तीन कमरों के ताले तोड़कर नकदी और लाखों रुपए के गहने समेट ले गए। परिवार के लोग तीर्थटन पर गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। असना गांव निवासी श्याम बिहारी चौबे अपनी पत्नी के साथ 22 फरवरी से दक्षिण भारत तीर्थाटन के लिए गए हुए हैं। उनका बेटा परिवार के साथ झारखंड में रहता है। ऐसे में घर में ताला बंद था। उनका छोटा भाई रात में सोने के लिए उनके घर में आता था लेकिन रविवार की रात वह खेतों में गेहूं की सिंचाई करने चला गया था। इसका फायदा उठाकर चोर ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए। इसके बाद कमरों के ताले चटकाकर आलमारी, बाक्स और अटैची में रखे 50 हजार रुपये, सोने के दो हार, हीरे की दो अंगूठियां, सोने की सिकड़ी, कान की बाली, झुमका, नथिया के अलावा कीमती कपड़े समेट ले गए। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने घर का ताला टूटा देखा तो भुक्तभोगी को फोन कर सूचना दी। प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार राम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों से पूछताछ की। पीड़ित के भाई संतोष चौबे ने थाने पर तहरीर दी। थाना प्रभारी सलिल स्वरूप आदर्श का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।