आंदोलनरत किसानों को मिल रहा राजनीतिक समर्थन

आंदोलनरत किसानों को मिल रहा राजनीतिक समर्थन

वाराणसी रणभेरी। पिंडरा में काशी द्वार भूमि विकास योजना के विरोध में क्षेत्रीय किसानों द्वारा गत चार दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना को रविवार को लोक जन सोशलिस्ट पार्टी ने भी नैतिक समर्थन देते हुए किसानों की इस लड़ाई में साथ रहने का आश्वासन दिया। वहीं, बीती रात हुई बारिश व ठंड में किसान धरने पर बैठे रहे। कुछ किसान अस्वथ्य भी हो गए। किसान संतोष पटेल ने कहा कि धरना स्थल पर किसी चिकित्सक के न पहुंचने से भी रोष है। पिंडरा तहसील गेट के पास चल रहे किसानों के धरने में पहुंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र विश्वकर्मा ने आंदोलनरत किसानों को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की समस्या को सुने बगैर बलपूर्वक भूमि अधिग्रहण किया जाना अन्याय है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रभावित किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका उचित समाधान किया जाए।  इस दौरान किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष फतेह नारायण सिंह, रूपचंद, सतीश पटेल, गौरी शंकर विश्वकर्मा, रवि पटेल, राजेश विश्वकर्मा, कुलदीप  शत्रुघ्न, आशीष, राम जीत सिंह, विकास विश्वकर्मा, अब्बास खान व रामचंद्र यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।