महिला की संदिग्ध हालात में मौत, शव को साड़ी में टांगकर ले गए परिजन

 महिला की संदिग्ध हालात में मौत, शव को साड़ी में टांगकर ले गए परिजन

(रणभेरी): कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव में रविवार की देर रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद शव को परिजन साड़ी में टांगकर करीब 500 मीटर तक ले गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना ऐसे हुई

कादल गांव निवासी कृष्णा देवी (44) रविवार की शाम खेत से काम करके लौटी थीं। पति जिंदलाल ने बताया कि घर आकर उन्होंने पानी पिया और आराम करने लगीं। अचानक उन्हें उल्टी होने लगी और वह अचेत हो गईं। आनन-फानन परिजन उन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

एंबुलेंस न मिलने का आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल से न तो एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई और न ही कोई दूसरा वाहन। मजबूरी में उन्होंने शव को साड़ी में लपेटकर घर तक पहुंचाया।

अस्पताल और पुलिस का पक्ष

सीएचसी के चिकित्सक डॉ. विनोद सिंह ने बताया कि महिला को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। मामले की जानकारी मेमो के जरिए कोतवाली पुलिस को दे दी गई थी। शव को आगे कैसे ले जाया गया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। गांव में महिला की मौत और शव को इस तरह ले जाने की घटना से लोगों में आक्रोश और हैरानी है।