वाराणसी की लंका पुलिस ने गोतस्करी गिरोह पर की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार के इनामियों समेत 6 गिरफ्तार

वाराणसी की लंका पुलिस ने गोतस्करी गिरोह पर की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार के इनामियों समेत 6 गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी): लंका पुलिस ने गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें रमना एवं नुवान मंडी के सक्रिय तस्कर शामिल हैं, जिनके खिलाफ पहले से ही 25 हजार का इनाम घोषित था। जून में पुलिस ने इसी गिरोह के 56 गोवंशों के साथ अभियुक्तों को पकड़ा था। इस कार्रवाई के बाद पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जानकारी एसीपी गौरव कुमार ने दी। वाराणसी की लंका पुलिस ने बनारस से बिहार गो तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार अभियुक्त हैं – शुभम भारती, रतनलाल राजभर, सुनील यादव, मिर्जापुर के अहरौरा निवासी सत्यपाल सिंह, तुलसी प्रसाद (कैमूर, भभुआ, बिहार) और वाराणसी के चितईपुर निवासी भोला यादव। इन सभी के खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।

एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से गोवंशीय पशुओं की क्रूरता पूर्वक तस्करी कर बिहार में वध हेतु बेचने में लिप्त था। इनके खिलाफ गैंग चार्ट भी अनुमोदित है। लंका पुलिस ने मंगलवार रात को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जिसके निशानदेही पर बुधवार सुबह बाकी 5 अभियुक्तों को भी हिरासत में लिया गया। यह सभी 25 हजार के इनामी तस्कर थे। जून माह में भी इसी गिरोह के खिलाफ 58 गोवंशों के साथ कार्रवाई की गई थी। उस समय से यह गिरोह छोटे स्तर पर तस्करी करता रहा। 

पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद इस बार गैंगस्टर के रूप में इनके खिलाफ सख्त कदम उठाया गया। मुख्य अभियुक्त चितईपुर का रहने वाला है और इस गिरोह की संलिप्तता स्थानीय स्तर पर लंबे समय से बनी हुई थी। गिरफ्तारी की कार्रवाई में लंका थाना प्रभारी राजकुमार, उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा, रविशंकर राय, हरनारायण, राकेश सिंह और सर्विलांस सेल के प्रशांत तिवारी सहित कुल 12 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा है।