राजघाट पुल बंद होते ही थमी शहर की रफ्तार
बाइक-साइकिल-पैदल व स्कूली बसों की भीड़ से लगा लंबा जाम
वाराणसी (रणभेरी सं.)। राजघाट पुल को आज से बंद किए जाने के बाद शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। सुबह होते ही पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाइक, साइकिल, पैदल चलने वाले लोग और स्कूली बसें वैकल्पिक मार्गों पर एक साथ उमड़ पड़ीं, जिससे कई इलाकों में घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को उठानी पड़ी। कई स्कूल बसें जाम में फंसी रहीं, जिससे बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच सके। अभिभावकों ने बताया कि पुल बंद होने की पूर्व सूचना तो दी गई थी, लेकिन वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। पैदल और साइकिल सवारों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि संकरे रास्तों पर वाहनों का दबाव अचानक बढ़ गया।
राजघाट, मच्छोदरी, चौक, लहुराबीर और मैदागिन की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात रेंगता नजर आया। कई स्थानों पर लोग अपने वाहन बंद कर पैदल ही निकलते दिखे। जाम के कारण एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं के वाहनों को भी निकलने में कठिनाई हुई, जिससे आमजन में नाराजगी देखी गई।
ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभालने का प्रयास किया और कुछ मार्गों को वन-वे किया गया, लेकिन वाहनों की संख्या अधिक होने से राहत सीमित रही। अधिकारियों का कहना है कि पुल मरम्मत कार्य जनहित में आवश्यक है और आने वाले दिनों में ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा। फिलहाल, राजघाट पुल के बंद होने से शहरवासियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है और लोग प्रशासन से वैकल्पिक मार्गों पर ठोस ट्रैफिक प्लान लागू करने की मांग कर रहे हैं।











