शाइन सिटी के मालिक राशिद नसीम पर ठगी का केस
कोर्ट के आदेश पर 26 लाख की ठगी में 5 लोगों पर एफआईआर
वाराणसी (रणभेरी सं.): वाराणसी में शाइन सिटी के मालिक राशिद नसीम सहित पांच लोगों पर 26 लाख लोगों पर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा कोर्ट में वाराणसी के अवलेशपुर निवासी रमन सिंह के प्रार्थना पत्र पर दिए गए आदेश के क्रम में कैंट थाने में दर्ज किया गया है। पीड़ित के अनुसार 2017 से 2020 तक विभिन्न योजनाओं में प्लाट दिलाने के नाम पर 26 लाख रुपए निवेश कराए थे। लेकिन प्लाट नहीं मिला और पैसे भी वापस नहीं मिले। शाइन सिटी हाउसिंग प्लान के नाम पर अरबों का फ्राड करने वाली कंपनी शाइन सिटी के मालिक राशिद नसीम पर एक और मुकदमा वाराणसी में दर्ज किया गया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर कैंट थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में शिकायतकर्ता रमन सिंह ने बताया कि साल 2017 से लेकर 2020 तक शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम, उसके भाई एमडी आसिफ नसीम, एनुल रशीद, संजय सिंह और संतोष सिंह ने कई प्लाट खरीदने के लिए 26 लाख रुपए एडवांस में लिए। लेकिन कई वर्ष बीतने के बाद भी जमीने उसके नाम नहीं की। रमन ने बताया कि साल 2020 में कोरोना के बाद जब जमीन की हकीकत जानना चाहा तो कोई भी जमीन अस्तित्व में नहीं मिली। इसपर थाने गया पर शिकायत नहीं दर्ज हुई। जिसके बाद कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाने की अपील की थी।
इस दौरान साक्ष्य के रूप में बुकिंग रसीद भी कोर्ट में जमा की थी जिसके बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया है। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि कोर्ट के आदेश के क्रम में रमन सिंह की तहरीर पर शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम सहित पांच लोगों पर बीएनएस 420 और 406 में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें की इस मामले में कई लोग पहले से जेल में बंद हैं। जिसमें राशिद नसीम की पत्नी भी है।











