वाराणसी सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई, सात मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर घरेलू विवाद, उत्पीड़न सहित विभिन्न समस्याओं को आयोग के समक्ष रखा।
आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने एक-एक कर सभी मामलों को गंभीरता से सुना और पीड़ित महिलाओं को निष्पक्ष न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान कुल सात प्रकरण सामने आए। आयोग की सदस्य ने सभी मामलों की जांच कर संबंधित विभागों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र भी भेजे गए हैं।
गीता विश्वकर्मा ने स्पष्ट कहा कि राज्य महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर आयोग स्वयं हस्तक्षेप कर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।











