बनारस से खजुराहो रवाना हुई वंदेभारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने दी हरी झंडी, ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंजा स्टेशन

बनारस से खजुराहो रवाना हुई वंदेभारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने दी हरी झंडी, ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंजा स्टेशन

वाराणसी (रणभेरी): शनिवार की सुबह बनारस रेलवे स्टेशन का नज़ारा कुछ और ही था। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी से खजुराहो जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, पूरा स्टेशन “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा। लोगों ने हाथ उठाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया, मोबाइल की फ्लैशलाइटें जगमगा उठीं और नई चमचमाती वंदेभारत एक्सप्रेस गति पकड़ती हुई खजुराहो की ओर रवाना हो गई।

आठ कोच वाली इस उद्घाटन विशेष ट्रेन में पहले ही दिन 400 से अधिक यात्रियों ने सफर किया। सुबह ठीक 8 बजकर 41 मिनट पर ट्रेन बनारस से रवाना हुई और शाम 4 बजकर 30 मिनट पर खजुराहो पहुंचने का उसका तय कार्यक्रम है।

यह पहला मौका था जब बनारस रेलवे स्टेशन के किसी प्लेटफॉर्म से स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन को रवाना किया। सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर जैसे ही वे प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पहुंचे, पूरा वातावरण उत्साह और श्रद्धा से भर उठा। प्रधानमंत्री ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले यात्रियों का अभिवादन किया और फिर मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया। इस मौके पर उन्होंने एक नहीं, बल्कि चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई वाराणसी से खजुराहो वाली ट्रेन का उद्घाटन उन्होंने स्वयं स्टेशन पर मौजूद रहकर किया, जबकि लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर कैंट–दिल्ली और एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदेभारत एक्सप्रेस का शुभारंभ ऑनलाइन माध्यम से किया गया।

इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जिन्होंने स्टेशन परिसर में प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहे। जैसे ही प्रधानमंत्री ने ट्रेन को रवाना किया, प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर खड़े सैकड़ों लोग “हर-हर महादेव, हर-हर मोदी” के जयघोष में एकसाथ गूंज उठे। माहौल में उत्सव और आस्था दोनों की गूंज थी—एक ओर काशी की आध्यात्मिक ऊर्जा, दूसरी ओर विकास का नया अध्याय।

बनारस से चलने वाली आठवीं वंदेभारत एक्सप्रेस

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने बताया कि यह बनारस से चलने वाली आठवीं वंदेभारत एक्सप्रेस है। फिलहाल काशी से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों की सूची इस प्रकार है ...

ट्रेन नंबर 02582/02581 वाराणसी–खजुराहो–वाराणसी

ट्रेन नंबर 22415/22416 वाराणसी–नई दिल्ली–वाराणसी

ट्रेन नंबर 22435/22436 वाराणसी–नई दिल्ली–वाराणसी

ट्रेन नंबर 22500/22499 वाराणसी–देवघर–वाराणसी

ट्रेन नंबर 22489/22490 वाराणसी–मेरठ–वाराणसी

ट्रेन नंबर 22345/22346 गोमतीनगर–वाराणसी–पटना

ट्रेन नंबर 20887/20888 वाराणसी–रांची–वाराणसी

ट्रेन नंबर 20175/20176 वाराणसी–आगरा कैंट–वाराणसी

चार नई वंदेभारत ट्रेनों का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बनारस रेलवे स्टेशन से कुल चार नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया। अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने आस्था भरे स्वर में “नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव” के जयकारे से की। इसके बाद भोजपुरी में बोले “बाबा विश्वनाथ के ई पावन नगरी में आप सब लोगन के हमार प्रणाम। देव दीपावली पर देखनी कि केतना अद्भुत आयोजन भइल। हम ई विकास पर्व के आप सब लोगन के शुभकामना देत हई।”

मोदी ने कहा कि “आज वंदेभारत, नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनें भारतीय रेल की नई पीढ़ी की नींव रख रही हैं। पिछले 11 सालों में उत्तर प्रदेश में जो विकास कार्य हुए हैं, उन्होंने तीर्थाटन और पर्यटन दोनों को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि “पिछले वर्ष 11 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु काशी आए। वहीं, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद 6 करोड़ से ज्यादा लोग दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। इन यात्राओं ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को हजारों करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाया है।”

उन्होंने कहा कि “होटल, परिवहन, नौकायन, पर्यटन, और बनारसी साड़ी के कारोबार से लेकर छोटे व्यापारियों तक हर किसी को इसका सीधा फायदा हुआ है। आज काशी के सैकड़ों युवा ट्रांसपोर्ट, पर्यटन और बनारसी साड़ी उद्योग में नए व्यवसाय शुरू कर रहे हैं। यह काशी में समृद्धि के नए द्वार खुलने का संकेत है।”

प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान स्टेशन परिसर का माहौल भावनाओं और उल्लास से सराबोर था। हर चेहरा गर्व से दमक रहा था, हर नारा उत्साह से गूंज रहा था,और बनारस, अपने पूरे आभामंडल के साथ, विकास और विश्वास दोनों की गवाही दे रहा था।