कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर NSUI-BHU मनाया जश्न, छात्र संगठनों ने बांटी मिठाई, लगाए गुलाल

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर NSUI-BHU मनाया जश्न, छात्र संगठनों ने बांटी मिठाई, लगाए गुलाल

वाराणसी (रणभेरी): कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत पर शनिवार को वाराणसी के छात्र संगठन विशेषकर NSUI और अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित के सिंहद्वार पर जश्न मनाया। ढोल-नगाड़ों के बीच मिठाईयां बंटी। एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई। नगर निकाय चुनाव की व्यवस्तता खत्म कर कांग्रेसी अब कर्नाटक विजय का जश्न मना रहे हैं। राष्ट्रीय तिरंगा लेकर मार्च भी निकाले। कार्यकर्ताओं ने जश्न के दौरान ही रसोई गैस सिलिंडर को अगरबत्ती दिखाकर भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर पर तंज कसा। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा की कोशिशों के बावजूद कर्नाटक की जनता ने भाजपा को नकार दिया। कांग्रेस के दौर में महंगाई को मुद्दा बनाने वाली भाजपा के राज में रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल से लगायत हर वस्तु के बढ़े दाम और मंहगाई की मार से जनता त्रस्त है। NSUI ने कहा कि मोहब्बत की जीत हुई और नफरत की हार। कर्नाटक की जनता ने 40 % कमीशन खाने वाली भाजपा को उखाड़ फेंका है और कांग्रेस को बंपर बहुमत का जनादेश दिया है। यह दिखाता है कि कांग्रेस जनता के मुद्दों के साथ खड़ी है और उनके हितों को समझने वाली पार्टी है। कांग्रेस की यह जीत कांग्रेस के नीतियों और विचारों की जीत है, कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता से 5 वादे किए हैं, जो उन्हें महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से राहत दिलाएगी। इस दौरान प्रो एनके दुबे, डाॅ शार्दुल चौबे, प्रो. अवधेश सिंह, राजीव नयन, वंदना उपाध्याय, प्रज्ञा तिवारी, राणा रोहित, संजीत, उमेश यादव, शशि, सुमन, शंभू, प्रशांत, दिलराज, अमित, आनंद मौर्य, श्याम मौर्य, राहुल गांधी, श्रेयांश, अक्षय, जितेंद्र, जंगहादुर, जय प्रकाश, रेहान, विवेक आदि लोग मौजूद थे।