ट्रेन से उठाए गए यूपी के पूर्व IG अमिताभ ठाकुर, 26 साल पुराने केस में देवरिया पुलिस की कार्रवाई तेज

ट्रेन से उठाए गए यूपी के पूर्व IG अमिताभ ठाकुर, 26 साल पुराने केस में देवरिया पुलिस की कार्रवाई तेज

(रणभेरी): यूपी के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (IG) अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी ने सियासी और प्रशासनिक हलचल बढ़ा दी है। मंगलवार देर रात दिल्ली जा रहे अमिताभ को शाहजहांपुर स्टेशन पर ट्रेन से हिरासत में लेकर लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने दावा किया कि रात 1:50 बजे सादे कपड़ों में कुछ लोग अचानक कोच में घुसे और उन्हें जबरन उठा ले गए। कुछ देर तक मामला ‘किडनैपिंग’ समझा गया, क्योंकि परिवार का उनसे संपर्क टूट गया था।

बुधवार सुबह तालकटोरा थाना पुलिस ने फोन कर बताया कि उन्हें गिरफ्तार कर देवरिया ले जाया जा रहा है। इसी दौरान अमिताभ और नूतन ठाकुर का X अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया, जिसे लेकर परिवार ने पुलिस पर भूमिका निभाने का आरोप लगाया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें दो घंटे तक एक अज्ञात स्थान पर ले गई, जहां पूछताछ की गई। मेडिकल के लिए ले जाते समय अमिताभ ने मीडिया से संक्षेप में कहा- “यह अन्याय है, सब सरकार के इशारे पर हो रहा है।” इसके बाद पुलिस उन्हें फौरन कोर्ट ले गई।

यह कार्रवाई 1999 के उस प्लॉट आवंटन प्रकरण में की गई है, जिसमें अमिताभ उस समय देवरिया के SP थे। आरोप है कि उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने फर्जी नाम, पता और पहचान का इस्तेमाल करते हुए देवरिया औद्योगिक क्षेत्र से प्लॉट B2 आवंटित कराया और बाद में वह प्लॉट अपने वास्तविक नाम से बेचकर लाभ उठाया।

शिकायतकर्ता संजय शर्मा की ओर से सितंबर 2025 में दर्ज कराए गए धोखाधड़ी के केस में SIT ने बिहार और देवरिया के दस्तावेजों की जांच की थी। पुलिस का कहना है कि पर्याप्त सबूत मिलने के बाद गिरफ्तारी की गई। शिकायत में नूतन ठाकुर पर ‘नूतन देवी’ के नाम से कागजात तैयार कराने, पति के नाम को भी बदले हुए रूप में दर्ज कराने और प्लॉट आवंटन में प्रभाव का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता ने कुल 18 दस्तावेज SIT को सौंपे थे।

अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस रहे हैं और कई जिलों में SP तथा IG के पद पर तैनात रहे। 2021 में उन्हें जबरन सेवानिवृत्ति दे दी गई थी। उनकी पत्नी नूतन एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं। अमिताभ पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं। 2015 में उन्होंने आरोप लगाया था कि मुलायम सिंह यादव ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी। यह मामला सामने आते ही उन पर रेप का केस दर्ज हुआ और वे निलंबित कर दिए गए।

इधर, ताज़ा घटना को लेकर नूतन ठाकुर का कहना है कि जब पति को ट्रेन से उठाया गया, तब उनका फोन कुछ सेकंड तक ऑन था, लेकिन ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने उसे खींच लिया। बाद में फोन बंद हो गया। उन्होंने RPF, रेलवे और शाहजहांपुर पुलिस को सूचना दी, मगर देर रात कोई जानकारी नहीं मिल सकी। अमिताभ की गिरफ्तारी ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था, राजनीतिक दबाव और अधिकारी-प्रशासन संबंधों पर सवालों की नई परत खोल दी है।