वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में शुक्रवार की देर रात में पुलिस और बदमाशों के बीच  मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने दो शातिर चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया। 

पुलिस कार्रवाई की जानकारी पाकर डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस टीम से पूरी जानकारी ली। घायल बदमाश की हालत देखी और उसके साथी से पूछताछ की तो पता चला दोनों शातिर लुटेरे हैं। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। 

लालपुर पांडेयपुर और कैंट थाना पुलिस की संयुक्ट टीम शुक्रवार की रात लालपुर रिंग रोड के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से थाना लालपुर पांडेयपुर में विगत दिनों हुई चेन स्नैचिंग की घटना में लूटी गयी चेन और 1 तमंचा बरामद हुआ। डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार और ACP कैंट विदुष सक्सेना की मौजूदगी में मौके पर फारेंसिक टीम बुलाकर निरीक्षण कराया गया, टीम ने साक्ष्य जुटाए। घायल अभियुक्त का उपचार पं दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है।