सीएम योगी, मोहन यादव और पुष्कर सिंह धामी ने बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद, काल भैरव मंदिर में टेका मत्था

सीएम योगी, मोहन यादव और पुष्कर सिंह धामी ने बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद, काल भैरव मंदिर में टेका मत्था

वाराणसी (रणभेरी): काशी दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां विधि- विधान से बाबा का पूजन अर्चन किया। इसके बाद सीएम योगी ने संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कालभैरव मंदिर और विश्वनाथ धाम में दर्शन- पूजन किया।  सोमवार की शाम को ही बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी काशी पहुंचे थे।  

आज  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council Meeting) की 25वीं बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। इनके अतिरिक्त बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव समेत 120 वीआईपी और नीति आयोग के अंतर राज्यपरिषद के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।